
रतनपुर की धर्मशाला में छिपे थे आरोपी हथियार बरामद करने भटक रही पुलिस
बिलासपुर. जरहाभाठा सिंधी कॉलोनी में 4 अगस्त को खाईवाल की हत्या करने के बाद आरोपी रतनपुर महामाया मंदिर के धर्मशाला में छिपे हुए थे। 9 अगस्त को 6 में से 4 आरोपियों ने रायपुर में सरेंडर कर दिया। पूछताछ में एक आरोपी ने पुलिस के सामने ये खुलासा किया है। आरोपी को लेकर पुलिस पिस्तौल और तलवार बरामद करने शुक्रवार को रतनपुर के धर्मशाला पहुंची। दिनभर की मशक्कत के बाद भी हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल शाम तक नहीं मिली। 4 अगस्त को रात साढ़े 10 बजे गोड़पारा निवासी अमित उर्फ पुच्ची पिता अशोक नंदवानी (26) की सिंधी कॉलोनी में हत्या कर दी गई थी। मृतक 4 अगस्त को ही जेल से जमानत पर छूटा था। अमित को उसके पुराने साथी व सिंधी कॉलोनी निवासी सूरज करतारी, सुनील तलरेजा, सन्नी थारवानी, उसके भाई विशाल, सागर और लखन ढीमर ने मिलने के लिए सिंधी कॉलोनी बुलवाया था। वहां सूरज और उसके 5 साथी पहले से मौजूद थे। अमित अपने साथी अकाश अधीजा के साथ सिंधी कॉलोनी पहुंचा, जहां पुराने लेनदेन की बात पर सूरज और उसके साथियों से विवाद हुआ। सूरज और उसके साथियों ने मिलकर तलवार से अमित पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए थे। आरोपियों को पकडऩे पुलिस टीम दूसरे प्रदेशों में भेजी गई थी। 6 दिनों तक खाक छानने के बाद पुलिस बैरंग लौट आई। इधर 9 अगस्त को 6 आरोपियों में से 4 ने रायपुर में सरेंडर कर दिया था। बिलासपुर पुलिस आरोपियों को रायपुर से गुरुवार को लेकर यहां लौटी।
2 आरोपी फरार : आरोपी सूरज करतारी, सुनील तलरेजा, सन्नी थारवानी, लखन ढीमर ने घटना के छठवें दिन 9 अगस्त को रायपुर में सरेंडर कर दिया था। वहीं सागर थारवानी और विशाल थारवानी का सुराग नहीं मिला है।
नेता के संरक्षण में किया सरेंडर : सूत्रों के अनुसार, घटना के बाद आरोपी रायपुर चले गए थे। वहां राजनीति से जुड़े अपने आकाओं से संपर्क कर 9 अगस्त को सरेंडर कर दिया। रायपुर पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद बिलासपुर पुलिस को सूचना दी थी।
एक आरोपी ने किया खुलासा : पूछताछ में एक आरोपी लखन ढीमर ने पुलिस को बताया कि घटना के बाद सभी आरोपी रतनपुर महामाया मंदिर स्थित धर्मशाला में छिपे थे। कुछ घंटे रुकने के बाद सभी वहां से भाग गए थे। हत्या में उपयोग किए गए हथियार को उन्होंने धर्मशाला और आसपास फेंक दिया था। शुक्रवार को पुलिस आरोपी लखन को लेकर रतनपुर धर्मशाला पहुंची। पुलिस देर रात तक आरोपी को लेकर रतनपुर क्षेत्र में हथियार बरामद करने मशक्कत करती रही।
2 तलवारें पहले हो चुकीं जब्त : 4 अगस्त को रात में घटनास्थल की जांच करने पहुंची पुलिस ने मौके से बोरी में लपेटकर रखी आरोपियों की एक तलावार जब्त की थी। दूसरे दिन पुलिस ने घटना स्थल के पास नाली से खून से सनी तलवार बरामद की।
Published on:
11 Aug 2018 03:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
