27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उठाईगिरी करने वाले को पकड़ने में पुलिस रही सफल लेकिन माल बरामदगी में फिसड्डी शाबित होने का यह है कारण

- व्यापारी से 5 लाख की उठाईगिरी के आरोपी भागे मेल से- मध्यप्रदेश के कुछ गिरोह करता है इस प्रकार की उठाईगिरी पूर्व में हो चुकी है वारदात

2 min read
Google source verification
Police was successful in catching the pickpocket but this is the reason for laxity in recovery of goods

उठाईगिरी करने वाले को पकड़ने में पुलिस रही सफल लेकिन माल बरामदगी में फिसड्डी शाबित होने का यह है कारण

बिलासपुर. व्यापार विहार स्थित रामपोर्ट के पास व्यापारी चंद्रप्रकाश पिता द्वारिका प्रसाद चंद्रवंशी (32) निवासी भगतपुर पांडातराई कवर्धा ट्रांसपोर्टर 5 लाख की उठाईगिरी का शिकार हो गए थे। मामले की जांच के दौरान तारबाहर पुलिस व एसीसीयू की टीम जांच के दौरान पता चला कि आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद रेलवे स्टेशन पहुंचे व मुम्बई हॉवड़ा मेल से बैठ कर चले गए है। वारदात के बाद मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कुछ संदेहियों को भी उठाया हैं, जानकारी के अनुसार एक आरोपी की शिनाख्त कर ली गई है। आरोपी रुपए लेकर मध्यप्रदेश भागे या महाराष्ट्र इस बात की तस्दीक कर रही है।

मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र टीम रवाना
व्यापार क्षेत्र में हुई उठाईगिरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह को पकड़ने के लिए एसीसीयू की टीम ने कुछ गिरोह को चिंहित किया है। आरोपियों की तलाश में टीम मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र के लिए रवाना हुई है। पुलिस जल्द मामले का खुलासा करने का हवाला दे रही है।

मध्यप्रदेश का सासी गिरोह पर शक
बाराद्वार जिला जांजगीर चांपा निवासी मयंक कुमार अग्रवाल 19 अक्टूबर 2020 को ट्रेन से 15 लाख रुपए लेकर व्यापार विहार में किराना सामान खरीदी करने पहुंचे थे। 5 लाख को एक व्यापारियों को देकर बचे हुए 10 लाख रुपए लेकर अगरबत्ती दुकान में सामान खरीदने गए थे। इस दौरान दुकान के पास रखे बैग को लेकर अज्ञात युवक भाग निकला था। तारबाहर पुलिस ने मामले में कडिया सासी गिरोह को गिरफ्तार कर 5 लाख बरामद किया था।

चांटीडीह सरकंडा का लोकल गिरोह भी था सक्रिय
कांच तोड़ कर उठाईगिरी करने वाला एक लोकल गिरोह शहर में सक्रिय था। लगभग 15 उठाईगिरी की वारदात को आरोपियों ने अंजाम दिया था। तत्कालिन साइबर सेल की टीम ने तारबाहर थाने के पास वारदात को अंजाम देने के मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर 15 उठाईगिरी का खुलासा किया था।

वर्जन...
उठाईगिरी के मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही है। तकनीकी साक्ष्य के आधार पर कुछ लोकेशन पुलिस को मिले है उन स्थानों पर टीम आरोपियों की तलाश कर रही है।

संदीप कुमार पटेल, सीएसपी बिलासपुर