3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पोस्टमार्टम ने बढ़ाई पुलिस की उलझन, अब डाइटम टेस्ट खोलेगा मौत का राज

डाइटम से टेस्ट से यह पता चलेगा की 8 वर्षीय आमीन की मौत कहीं पानी में डूबने से तो नहीं हुई है। डायटम टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद सिम्स फारेंङ्क्षसक विभाग मौत के मामले में अपनी राय देगा। मालूम हो कि रिवर व्यू कॉलोनी के पीछे घाट के समीप मिट्टी में दफन लाश को जानवरों ने जब नोंच कर बाहर निकला तो पुलिस को घटना का पता चला।

less than 1 minute read
Google source verification

बिलासपुर. कोनी रिवर व्यू कॉलोनी में २७ अक्टूबर को मिली 8 वर्षीय आमीन की मौत के मामले में पुलिस की जांच जहां पहले दिन थी वही स्थिति आज भी बनी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी पुलिस को यह पता नहीं है कि मासूम की किसी ने हत्या की है या वह दुर्घटना का शिकार हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिम्स के चिकित्सकों ने डाइटम टेस्ट कराने की पुलिस को सलाह दी है।

डाइटम से टेस्ट से यह पता चलेगा की 8 वर्षीय आमीन की मौत कहीं पानी में डूबने से तो नहीं हुई है। डायटम टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद सिम्स फारेंङ्क्षसक विभाग मौत के मामले में अपनी राय देगा। मालूम हो कि रिवर व्यू कॉलोनी के पीछे घाट के समीप मिट्टी में दफन लाश को जानवरों ने जब नोंच कर बाहर निकला तो पुलिस को घटना का पता चला।

एक बाइक पर 5 लोग थे सवार, दुर्घटना में मां-बेटी की मौत और तीन लोग घायल

27 अक्टूबर को मासूम की पहचान 29 अक्टूबर अमीन पिता मोहम्मद कादिर के रूप में हुई। पिता कादिर ने पुलिस को बताया कि आमीन हमेशा ड्रायवरों के साथ घूमता रहता था। घूमने की आदत के चलते वह कई बार घर से गायब रहता था। इस बार भी परिजनों को ऐसा ही लगा था, इसके चलते गुम इसान की शिकायत दर्ज नहीं कराई थी।

ये भी पढ़ें:रुपए के लेनदेन को लेकर किसान का अपहरण 50 हजार मांगी फिरौती, 7 आरोपी गिरफ्तार