
बिलासपुर. कोनी रिवर व्यू कॉलोनी में २७ अक्टूबर को मिली 8 वर्षीय आमीन की मौत के मामले में पुलिस की जांच जहां पहले दिन थी वही स्थिति आज भी बनी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी पुलिस को यह पता नहीं है कि मासूम की किसी ने हत्या की है या वह दुर्घटना का शिकार हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिम्स के चिकित्सकों ने डाइटम टेस्ट कराने की पुलिस को सलाह दी है।
डाइटम से टेस्ट से यह पता चलेगा की 8 वर्षीय आमीन की मौत कहीं पानी में डूबने से तो नहीं हुई है। डायटम टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद सिम्स फारेंङ्क्षसक विभाग मौत के मामले में अपनी राय देगा। मालूम हो कि रिवर व्यू कॉलोनी के पीछे घाट के समीप मिट्टी में दफन लाश को जानवरों ने जब नोंच कर बाहर निकला तो पुलिस को घटना का पता चला।
27 अक्टूबर को मासूम की पहचान 29 अक्टूबर अमीन पिता मोहम्मद कादिर के रूप में हुई। पिता कादिर ने पुलिस को बताया कि आमीन हमेशा ड्रायवरों के साथ घूमता रहता था। घूमने की आदत के चलते वह कई बार घर से गायब रहता था। इस बार भी परिजनों को ऐसा ही लगा था, इसके चलते गुम इसान की शिकायत दर्ज नहीं कराई थी।
Published on:
03 Nov 2020 05:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
