
DMK delegation calls on Chief Election Commissioner on RK nagar bypoll :
बिलासपुर. नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा में सुगबुगाहट तेज हो गई है। बिलासपुर नगर निगम में मेयर पद के लिए नेताओं की जोर आजमाईश का दौर शुरू हो गया है। यदि निगम की राजनीति में सक्रिय सीनियर पार्षदों को मौका दिया गया तो आधा दर्जन पार्षदों और पूर्व मंत्री के करीबी नेताओं में से किसी को चांस मिल सकता है। वहीं नेताप्रतिपक्ष खेमे से भी 3 और संघ की ओर से भी नाम सामने आ रहे हैं। आगामी नगर निगम चुनाव के मद्देनजर फिर से पूर्व मंत्री व नगरीय निकाय चुनाव के प्रदेश प्रभारी अमर अग्रवाल व नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के दरबार में नेताओं और कार्यकर्ताओं की जमघट लगने लगी है। चूंकि बिलासपुन नगर निगम पूर्व मंत्री और प्रदेश प्रभारी के विधानसभा क्षेत्र का मामला है और नए परिसीमन की कार्रवाई के बाद शहर सीमा में हुए विस्तार को ध्यान में रखकर मेयर प्रत्याशी का चयन किया जाना है। वरिष्ठता पैमाना हुआ तो ये हो सकते हैं दावेदार-यदि वरिष्ठता के आधार पर मेयर पद की टिकट तय की जाती है तो मेयर किशोर राय, तीन -चार बार पार्षद रह चुके जोन प्रभारी महेश चंद्रिकापुरे, निगम के सभापति अशोक विधानी, एमआईसी सदस्य उमेश चंद्र कुमार, एमआईसी सदस्य रमेश जायसवाल, एमआईसी सदस्य राजकुमार पमनानी और पूर्व प्रभारी मेयर रहे विनोद सोनी, एमआईसी सदस्य व्हीं रामराव, सीनियर पार्षद रहे राजेश सिंह ठाकुर, सीनियर नेता तथा भाजपा कार्यसमिति के सदस्य सुरेंद्र गुंबर और किरण सिंह का नाम सामने आ रहा है। खुद या दूसरी बार पत्नी को जिताकर निगम की राजनीति में दखल रखने वालों में श्याम साहू, रमेश दुसेजा, विजय ताम्रकार, राजेश मिश्रा, पूर्व मंत्री के करीबियों में महामंत्री रामदेव कुमावत, प्रवीण दुबे, राजेंद्र भंडारी, मनीष अग्रवाल, प्रवीण सेन का नाम शामिल है। वहीं नेताप्रतिपक्ष खेमे से भी तिफरा नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष रहे राजेश त्रिवेदी, भूपेंद्र सवन्नी और भाजपा नेत्री हर्षिता पाण्डेय का नाम चर्चा में है। तो संघ की तरफ से डॉ ओम माखीजा का नाम भी चर्चा में आ रहा है।
Published on:
04 Oct 2019 01:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
