
,
बिलासपुर. 30 सितम्बर को परिवर्तन यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था बाधित न हो इसके लिए बिलासपुर पुलिस ने शहर में आने व बाहर जाने वाले लोगों के लिए रूट प्लान तैयार किया है। प्रधानमंत्री के शहर में रहते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने वाले व शहर से बाहर सफर करने वालों के लिए अलग -अलग व्यवस्था बनाई है। किसी को भी जाम में न फंसना पड़े इसे देखते हुए हर जगह यातायात पुलिस के जवान ड्यूटी पर रह कर व्यवस्था संभालेंगे।
सभी भारी वाहन रहेंगे प्रतिबंधित
बिलासपुर पुलिस ने यातायात व व्यवस्था के तहत शहरी मार्ग से होकर गुजरने वाले व बिल्डिंग मटेरियल के लिए इस्तेमाल होने वाले सभी वाहनों को वीवीआईपी कार्यक्रम के तहत पूर्ण प्रतिबंधित किया गया है।
यातायात व्यस्था का रूट प्लान
● रायपुर रोड व मुंगेली की ओर से कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचने वालों के लिए एनएच- 130 से सकरी बाइपास, सेंदरी, तुर्काडीह होकर शहर प्रवेश करेंगे। महामाया चौक होते हुए, अशोक नगर कछवाहा क्रिकेट अकादमी में अपना वाहन पार्किंग कर सकेंगे।
● कोरबा व जीपीएम से आने वाले वाहन चालकों के लिए अशोकनगर कछवाहा क्रिकेट एकेडमी पी 07 में वाहन पार्किंग की व्यवस्था होगी।
● जांजगीर सारंगढ़, रायगढ़, सीपत की ओर से कार्यक्रम स्थल पहुंचने वालों वाहन चालकों को बहतराई स्टेडियम, बिलियंट पब्लिक स्कूल, बिजोरी स्कूल मैदान में पार्किंग व्यवस्था होगी।
●प्रिंट, सोशल मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक न्यूज के पत्रकारों के लिए खेल परिसर में कार वाहन पार्किंग की व्यवस्था होगी।
● सीएमपीडीसी मैदान में वीआईपी कार पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
● कोरबा-सीपत की ओर से शहर आने वाले वाहन चालक मोपका तिराहा, छठ घाट पुल, गुरु नानक चौक, आरके नगर तिराहा से लिंगियाडीह पुल का उपयोग कर तोरवा दयालबंद पुल से शहर प्रवेश व आगे की यात्रा कर सकते हैं।
● मोपका से सरकंडा की ओर सफर करने वाले वाहन चालकों के लिए आरके नगर तिराहा, अपोलो रोड चिंगराजपारा, शनिचरी, अमरैया चौक, रामायण चौक, चांटीडीह चौक, मुक्तिधाम रोड, सीपत चौक से सरकंडा रोड का इस्तेमाल कर सकेंगे।
● सरकंडा से मोपका की ओर आने व जाने वाले सीपत चौक से मुक्तिधाम रोड, चांटीडीह चौक से रामायण चौक, अमरैया चौक, शनिचरी बाजार रपटा, चिंगराजपारा, अपोलो रोड, आरके नगर तिराहा होते हुए मोपका से आगे इस्तेमाल कर सकेंगे।
● रतनपुर कोनी की ओर आने व जाने वाले वाहन चालकों के लिए तुर्काडीह पुल, महामाया चौक, इंदिरा सेतु के रास्ते सकरी, मंगल से शहर में प्रवेश करने की व्यवस्था की गई है।
Published on:
29 Sept 2023 12:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
