scriptBhilai News: 55 year old woman had 3 kidneys, doctors operated | भिलाई में 55 वर्षीय महिला में थी 3 किडनी, चार सर्जरी के बाद भी पता नहीं चला, फिर डॉक्टरों ने किया यह कमाल | Patrika News

भिलाई में 55 वर्षीय महिला में थी 3 किडनी, चार सर्जरी के बाद भी पता नहीं चला, फिर डॉक्टरों ने किया यह कमाल

locationभिलाईPublished: Sep 29, 2023 03:33:47 pm

Submitted by:

Khyati Parihar

Bhilai News: चरोदा में रहने वाली एक 55 वर्षीय महिला पेट दर्द की शिकायत के बाद स्पर्श मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल पहुंची तो जांच के बाद जो रिपोर्ट आई, उससे सभी चौंक गए।

Bhilai News: 55 year old woman had 3 kidneys, doctors operated
डॉक्टरों ने किया ट्रीटमेंट
भिलाई। Chhattisgarh News: चरोदा में रहने वाली एक 55 वर्षीय महिला पेट दर्द की शिकायत के बाद स्पर्श मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल पहुंची तो जांच के बाद जो रिपोर्ट आई, उससे सभी चौंक गए। महिला को तीन किडनी थी। बायीं तरफ की दो में से एक किडनी में समस्या शुरू हो गई थी। इलाज करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि दुनिया में अब तक ऐसे 100 मामले ही सामने आए हैं। तीन (Bhilai News) किडनी का पता लगाने वाले रेडियोलॉजिस्ट डॉ. समीर कठाले और महिला को नया जीवन देने वाले यूरोलॉजिस्ट डॉ. शिवेंद्र तिवारी की कलम से पढ़िए पूरी खबर...
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.