भिलाई में 55 वर्षीय महिला में थी 3 किडनी, चार सर्जरी के बाद भी पता नहीं चला, फिर डॉक्टरों ने किया यह कमाल
भिलाईPublished: Sep 29, 2023 03:33:47 pm
Bhilai News: चरोदा में रहने वाली एक 55 वर्षीय महिला पेट दर्द की शिकायत के बाद स्पर्श मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल पहुंची तो जांच के बाद जो रिपोर्ट आई, उससे सभी चौंक गए।


डॉक्टरों ने किया ट्रीटमेंट
भिलाई। Chhattisgarh News: चरोदा में रहने वाली एक 55 वर्षीय महिला पेट दर्द की शिकायत के बाद स्पर्श मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल पहुंची तो जांच के बाद जो रिपोर्ट आई, उससे सभी चौंक गए। महिला को तीन किडनी थी। बायीं तरफ की दो में से एक किडनी में समस्या शुरू हो गई थी। इलाज करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि दुनिया में अब तक ऐसे 100 मामले ही सामने आए हैं। तीन (Bhilai News) किडनी का पता लगाने वाले रेडियोलॉजिस्ट डॉ. समीर कठाले और महिला को नया जीवन देने वाले यूरोलॉजिस्ट डॉ. शिवेंद्र तिवारी की कलम से पढ़िए पूरी खबर...