
इलाज के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती बंदी फरार, सुरक्षा ड्यूटी प्रहरी सस्पेंड
बिलासपुर। Chhattisgarh News: सिम्स में इलाज के लिए भर्ती कैदी बुधवार को चकमा देकर फरार हो गया। इस पर जेल महकमे में हड़कंप मच गया है। आरोपी सरफराज अहमद के खिलाफ रायपुर मौदहापारा थाने के साथ ही बिलासपुर में भी अपराध दर्ज है। वह केंद्रीय जेल बिलासपुर में चोरी के मामले में निरुद्ध था।
सोमवार को विचाराधीन बंदी सरफराज अहमद उर्फ लवी की तबीयत खराब होने पर उसे सिम्स मे भर्ती कराया गया था। बुधवार सुबह मौका पाकर फरार जो गया। सिविल लाइन पुलिस ने जेल प्रशासन की रिपोर्ट पर अभिरक्षा से फरार कैदी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
सेंट्रल जेल का बंदी सरफराज अहमद उर्फ लवी नूरानी चौक राजा तालाब रायपुर निवासी बुधवार की सुबह जेल प्रहरी भुवनेश्वर पैकरा को चकमा देकर सिम्स हॉस्पिटल के वार्ड से हथकड़ी काट कर फरार हो गया। जेल प्रबंधन की माने तो कैदी अहमद मानसिक रूप से बीमार था । उसके बाए हाथ की छोटी उंगली में चोट लगी थी, जिसके ऑपरेशन के लिए आरोपी को बुधवार को सिम्स में भर्ती कराया गया था। इधर बुधवार सुबह भुवनेश्वर पैकरा शौचालय के गया था। वापस लौटने पर देखा कि बंदी सरफराज जंजीर काटकर फरार हो चुका है। जेल के अफसरों को इसकी जानकारी लगी। सुरक्षा ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने के चलते प्रहरी पैकरा को जेल अधीक्षक ने सस्पेंड कर दिया है।
Published on:
09 Nov 2023 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
