
ब्रेक डील हैंगिंग की वजह से वैगन में आई प्राब्लम, जांच के बाद तय होगी दोषियों की जिम्मेदारी
बिलासपुर. बिलासपुर मंडल के अकलतरा यार्ड़ में गुरूवार को बे पटरी हुई मालगाड़ी के चलते मुम्बई हॉवड़ा रेल मार्ग पहले 9 घंटे प्रभावित रही। रेलवे अधिकारियों ने रात लगभग 1 बजे अप लाइन को चालू कर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया। लगभग 12 घंटे तक रेस्टोरेशन कार्य के बाद दूसरी डाउन लाइन चालू कर ली गई थी। मध्यलाइन में मरम्मत कार्य चल रहा है। रेलवे अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही मीडिल लाइन में मरम्मत कार्य शुरू कर लाइन को पूरी तरह चालू कर लिया जाएगा।
जांच के बाद होगी जिम्मेदारी तय
अकलतरा यार्ड में डी रेल की घटना की जांच के दौरान प्रथम दृष्या कुछ खामी रेलवे अधिकारियों को दिखाई दी है। वैगन में ब्रेकडील हैंगिंग की वजह से लगातार पार्ट्स रेल से टकरा रहे थे। इस दौरान लगे झटके से 49 बोगी गुजरने के बाद डील रेल की घटना हो गई। रेलवे अधिकारी अब जांच कर दोषियों की जिम्मेदारी तय करने का हवाला दे रहे है।
दो क्रासिंग पाइंट व डेढ़ सौ स्लीपर हुए खराब
अकलतरा रेलवे यार्ड में मालगाड़ी के बे पटरी होने की घटना में दो क्रासिंग पाइंट व तीनों लाइन में लगे 150 स्लीपर टूट कर खराब हो गए। टूटे हुए स्लीपर व क्षतिग्रस्त क्रासिंग पाइंट को नया लगाने का काम रेलवे ने पूरा कर यातायात व्यवस्था को बहाल कर लिया है।
पूछताछ काउंटर में लगी रही भीड़
अकलतरा रेलवे यार्ड में हुई बे पटरी हुई मालगाड़ी दुर्घटना के बाद रेलवे स्टेशन से अपनी ट्रेन पकड़ने पहुंचे यात्रियों की भीड़ पूछताछ काउंटर में लगी रही। अधिकांश लोग यह जानने का प्रयास करते रहे कि उनकी ट्रेन आज चलेगी या नहीं, कई यात्री ऐसे थे जो अपने गंतव्य तक जाने के लिए ट्रेन के आने का इंतजार कर रहे थे।
पोकलेन से खीच कर किया वैगन बाहर
डी रेल की घटना होने के बाद रेलवे अधिकारी बड़ी क्रेन लेकर साइडिंग पर पहुंचे लाइन बाधित होने की वजह से क्रेन मौके तक नहीं पहुंच पा रहा था। परेशानी को देखते हुए दोपहर 4 बजे से रात 10 बजे तक अप लाइन में पड़े वैगनो को पोकलेन मशीन से खीच कर रेल से अलग किया गया।
28 जुलाई को रद्द रही यह ट्रेनेदुर्ग-हटिया एक्सप्रेस
बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू स्पेशलबिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू
कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेसकोरबा-रायपुर मेमू स्पेशल
बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशलबिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल
बिलासपुर-गेवररोड मेमू स्पेशलबिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल
बिलासपुर से रवाना हुई यह ट्रेने
कोरबा-इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेसरायगढ़-गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस
झारसुगुड़ा-गोंदिया एक्सप्रेसकोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस
रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस
लेट लतीफी का असर मेल व आजाद हिंद रद्द
हावड़ा–मुंबई मेल एक्सप्रेस
हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस
देरी से चलने वाली ट्रेन
शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस 4 घंटे
शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस 7 घंटे
पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस 7 घंटे
डी रेल की घटना के बाद रेलवे की टीम लगातार काम कर दो लाइन को चालू कर लिया है। मीड़िल लाइन पर कार्य चल रहा है जल्द ही उसे भी चालू कर लिया जाएगा।
विकाश कुमार कश्यप, सीनियर डीसीएम
Published on:
28 Jul 2023 08:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
