8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Punnulal Mohle Injured: सदस्यता अभियान के दौरान गिर पड़े BJP विधायक, हाथ-पैर और सीने में लगी चोट, इलाज जारी

Breaking News: छत्तीसगढ़ भाजपा के सबसे कद्दावर नेता और मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले सदस्यता अभियान के दौरान फिसलकर गिरने से जख्मी हो गए। उनके पैर और पसली पर चोटें आई हैं।

2 min read
Google source verification
Punnulal Mohle Injured

Punnulal Mohle Injured: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। लोकसभा के पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री और मौजूदा मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले हादसे का शिकार हो गए है। उनके हाथ, पैर और सीने में चोट पहुंची हैं। पूर्व मंत्री मोहले को मुंगेली जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। फिलहाल वे खतरे से पूरी तरह बाहर हैं। वरिष्ठ डॉक्टरों को टीम उनके देखरेख में जुटी है। वहीं, सीएम विष्णुदेव साय ने फोन पर विधायक मोहले का हालचाल जाना।

दरअसल, बुधवार को भाजपा की सदस्यता अभियान के तहत विधायक मोहले अपने क्षेत्र में जनसपंर्क पर निकले थे। इस दौरान वो मुंगेली के पुलपारा में फिसलकर गिर गए। जिससे उनके पैर और पसली में चोट आई है। विधायक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज किया गया।

समर्थकों की उमड़ी भीड़

घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में समर्थकों की भीड़ जुट गई है। कलेक्टर राहुल देव और एसपी भोजराज पटेल भी अस्पताल पहुंचे हैं। वहीं सीएम विष्णुदेव साय ने फोन पर विधायक मोहले का हालचाल जाना। बता दें कि पुन्नूलाल मोहले तीन बार मंत्री और 4 बार सांसद रह चुके हैं. वे 7वीं बार विधायक चुने गए हैं।

यह भी पढ़े: PM Awas Yojana: पीएम आवास के हितग्राहियों की गोदभराई रस्म, पक्के मकान का सपना हुआ पूरा, खिले चेहरे…

Punnulal Mohle Injured: जानिए पुन्नूलाल मोहले के बारे में

पुन्नूलाल मोहले छत्तीसगढ़ की राजनीति में करीब साढ़े चार दशक से सक्रिय हैं। एससी वर्ग से आने वाले पुन्नूलाल मोहले की बिलासपुर, मुंगेली, लोरमी क्षेत्र में गहरी पैठ हैं। पुन्नूलाल मोहले मुंगेली से विधायक चुने गए है। 1952 में उनका जन्म दशरंगपुर में हुआ था। मोहले ने इस विधानसभा चुनाव में 10वीं जीत का रिकार्ड बनाया है। बता दें कि वे छत्तीसगढ़ के सबसे पुराने बीजेपी नेताओं में शुमार रहे हैं।