CM Vishnudev Sai Delhi Visit: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज नई दिल्ली के भारतमंडपम में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में शामिल हुए हैं। बैठक में छत्तीसगढ़ में निर्माणाधीन राजमार्ग परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री अरुण साव उपस्थित हैं।
नक्सलवाद को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार को छत्तीसगढ़ में सत्ता में आए 9 महीने हो गए हैं। इन 9 महीनों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नक्सल समस्या को लेकर दो बार राज्य का दौरा और बैठकें कर चुके हैं। हम नक्सलवाद से बहुत मजबूती से लड़ रहे हैं। हमने कई योजनाएं लागू की हैं, नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार सुरक्षा कैंप खोले जा रहे हैं। अब तक 32 कैंप खोले जा चुके हैं और हम 29 और कैंप खोलेंगे।