6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फुलेरा दूज के दिन राधा-कृष्ण भक्तों पर बरसाएंगे आशीर्वाद, कुंवारी लड़कयों को मिलेगा वर, जानिए विधि-मुहूर्त

Phulera Dooj 2024: हिन्दू पंचांग के अनुसार, हर वर्ष फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर 12 मार्च को फुलेरा दूज का त्योहार मनाया जाएगा। इस अवसर पर श्रीराधा-कृष्ण की पूजा-अर्चना करने का विधान है।

2 min read
Google source verification
bilaspur_1.jpg

Bilaspur News: हिन्दू पंचांग के अनुसार, हर वर्ष फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर 12 मार्च को फुलेरा दूज का त्योहार मनाया जाएगा। इस अवसर पर श्रीराधा-कृष्ण की पूजा-अर्चना करने का विधान है। फुलेरा दूज पर फूलों की होली का आयोजन किया जाता है। मान्यता है कि इस दिन विधिपूर्वक श्रीराधा-कृष्ण की पूजा और व्रत करने से वैवाहिक जीवन खुशहाली से भरा रहता है और श्री राधा-कृष्ण प्रसन्न होते हैं। फुलेरा दूज पर श्री राधा-कृष्ण की पूजा करना फलदायी होता है। जातक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

यह भी पढ़ें: नौजवान बेटियों ने योजना से लोन उठाकर देश को आगे बढ़ाया.. प्रधानमंत्री मोदी ने की छत्तीसगढ़ महिलाओं की तारीफ, देंखें VIDEO

फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को फुलेरा दूज का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन श्रीकृष्ण राधा और उनकी गोपियों संग फूलों की होली खेलते हैं। मान्यता है कि इस दिन रंग-बिरंगे फूल श्रीकृष्ण को अर्पित करने से वैवाहिक जीवन में प्रेम बढ़ता है। सुयोग्य जीवनसाथी की कामना के साथ इस दिन कुंवारी लड़कियां व्रत भी रखती हैं।

फुलेरा दूज के दिन ब्रह्मा बेला में उठें और दिन की शुरुआत श्रीराधा-कृष्ण के ध्यान से करें। इसके बाद स्नान कर साफ वस्त्र धारण करें। अब सूर्य देव को जल अर्पित करें। श्रीराधा-कृष्ण का गंगाजल, दही, जल, दूध और शहद से अभिषेक करें। उन्हें वस्त्र पहनाकर विशेष श्रृंगार करें। अब उन्हें चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर कर विराजमान करें। उनके ऊपर टोकरी से फूलों की बरसात करें। इसके बाद नैवेद्य, धूप, फल, अक्षत समेत विशेष चीजें अर्पित करें। घी का दीपक जलाकर उनकी आरती और मंत्रों का जाप करें। इसके पश्चात उन्हें माखन मिश्री, खीर, फल और मिठाई का भोग लगाएं। भोग में तुलसी दल को अवश्य शामिल करें। मान्यता है कि बिना तुलसी दल के भगवान श्री कृष्ण भोग स्वीकार नहीं करते हैं। अंत में लोगों में प्रसाद का वितरण करें।

यह भी पढ़ें: मरीजों के लिए अच्छी खबर... DKS सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में बनेगी पांच मंजिला नई यूनिट, मिलेगी ये सुविधाएं

फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि की शुरुआत 11 मार्च को सुबह 10 बजकर 44 मिनट से होगी। इसका समापन 12 मार्च 2024 को सुबह 07 बजकर 13 मिनट पर होगा। सनातन धर्म में उदया तिथि का विशेष महत्व है। ऐसे में फुलेरा दूज का पर्व 12 मार्च को मनाया जाएगा। इस दिन श्री राधा-कृष्ण की पूजा करने का शुभ मुहूर्त सुबह 09 बजकर 32 मिनट से दोपहर 02 बजे तक है।


बड़ी खबरें

View All

बिलासपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग