15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

26 जनवरी से प्रदेश के 26 सिनेमाघरों के साथ महाराष्ट्र में फिल्म राधे अंगूठा छाप का भव्य प्रदर्शन

लासपुर के निर्माता अभिनेता जेठू साहू की प्रस्तुति।

2 min read
Google source verification
chhaliwood

बिलासपुर . ऊं शिव सांई फिल्म के बैनर तले गरिमा प्रॉपर्टी की प्रस्तुति आगामी छत्तीसगढ़ी फिल्म " राधे अंगूठा छाप" सुपर स्टार करण खान द्वारा अभिनीत ,निर्देशित फिल्म है 7 फिल्म के हीरो कारन खान का पिछले दिनों जारी सैल्यूट वाला पोस्टर सिनेमा प्रेमियों में वा सोशल मीडिया में जबरदस्त हिट हुआ है। यह फिल्म प्रदेश के सिनेमाघरों के अलावा महाराष्ट्र के नागपुर में भी एक साथ प्रदर्शित होगी। फिल्म के निर्माता जेठू साहू ने बताया की इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होते ही सिर्फ 4 दिनों में फेसबुक एवं यू ट्यूब में लाखों लोगो ने पसंद किया जो की किसी छत्तीसगढ़ी फिल्म के लिए एक गौरव की बात है। राधे अंगूठा छाप साफ -सुथरी परिवारिक ड्रामा , हास्य, एक्शन कॉमेडी से भरपूर फिल्म है जो हर दर्शक वर्ग को जरूर को पसंद आएगी। इन्होंने आगे बताया कि फिल्म के प्रचार -प्रसार को लेकर वृहद् रूप से प्रदेश स्तर पर युवा लोगों की टीम बनाई गई है। आगे पब्लिसिटी के बारे में बताया की सोशल मीडिया में उनके प्रचार को खूब रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म के चार गाने यूट्यूब पे जारी किये गए हैं जो दर्शको को पसंद आ रहे है। अगले सप्ताह फिल्म के 3 और गाने दर्शकों के सामने आएंगे। वीडियो वल्र्ड को राधे अंगूठा छाप के डिजिटल राइट्स दिए गए है।

READ MORE : आईजी के तुगलकी ट्रैफिक आदेश का जज ने किया खारिज, फटकारा

छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक 12 फिल्मों का एक साथ निर्माण का रिकार्ड अपने नाम वाले दबंग निर्माता बिलासपुर निवासी जेठू साहू ही है। इस फिल्म में अभिनेता करन खान के साथ लवली नजऱ आने वाली है। इसमें अनुकृति चौहान, माहिरा खान नायिका के रूप में नजऱ आएंगी। आशीष शेंद्रे, संतोष यादव, प्रदीप शर्मा, उपासना वैष्णव, हैश जैन, शफीक कुरैशी, जेठू साहू, सानिया कम्बोज, महावीर चौहान, केशव, गुलशन साहू दिखायी देंगे। फिल्म का संगीत अमित प्रधान ने दिया है. फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर लकी रंगसाही हैं। प्रोडक्शन की जिम्मेदारी करीम खान ने सम्हाली है।

READ MORE : जांजगीर-चांपा के 89 बंधक मजदूर छूटकर पहुंचे बिलासपुर, बताई पीड़ा, देखें वीडियो