15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे बोर्ड ने दी लोकल ट्रेन परिचालन को अनुमति, सात माह बाद शुक्रवार से दौड़ेगी ये एक्सप्रेस

रेलवे बोर्ड ने बुधवार शाम 7 बजे एसईसीआर के कुछ ट्रेनों के परिचालन को लेकर भेज गए प्रस्ताव में से 3 स्पेशल ट्रेनों को हरी झंडी दे दी है। एसईसीआर जोन से चार ट्रेन को स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाया जाएगा। सबसे बड़ी राहत की बात कटनी रूट पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए है।

2 min read
Google source verification
रेलवे बोर्ड ने दी लोकल ट्रेन परिचालन को अनुमति, सात माह बाद शुक्रवार से दौड़ेगी ये एक्सप्रेस

रेलवे बोर्ड ने दी लोकल ट्रेन परिचालन को अनुमति, सात माह बाद शुक्रवार से दौड़ेगी ये एक्सप्रेस

बिलासपुर. रेलवे बोर्ड से मिले दिशा निर्देश के अनुसार एसईसीआर जोन में तीन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 4 सितम्बर से शुरू होगा। एसईसीआर ने ट्रेन परिचालन को लेकर टाइम टेबल जारी किया है। अधिकारियों की मानें तो ट्रेन परिचालन को लेकर पूर्व में जारी गाइड लाइन के अनुसार ही ट्रेनों में यात्री सफर कर सकेंगे।

रेलवे बोर्ड ने बुधवार शाम 7 बजे एसईसीआर के कुछ ट्रेनों के परिचालन को लेकर भेज गए प्रस्ताव में से 3 स्पेशल ट्रेनों को हरी झंडी दे दी है। एसईसीआर जोन से चार ट्रेन को स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाया जाएगा। सबसे बड़ी राहत की बात कटनी रूट पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए है।

रेलवे बोर्ड की गाइड लाइन के अनुसार तीन ट्रेनों को मंजूरी मिली है उनमें दुर्ग-अम्बिकापुर स्पेशल एक्सप्रेस, रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस स्पेशल, रायपुर- केवटी डेमू स्पेशल की सुविधा शुरू हो जाएगी। 08241/08242 दुर्ग-अम्बिकापुर स्पेशल एक्सप्रेस 4 सितम्बर से 29 सितम्बर तक चलेगी। यह ट्रेन दुर्ग रायपुर होते हुए उसलापुर के रास्ते पेंड्ररोड होते हुए अनूपपुर पहुंचेगी व अनूपपुर से मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी होते हुए अम्बिकापुर तक चलेगी। ट्रेन दुर्ग से रात 8.56 बजे रवाना होगी व उसलापुर रेलवे स्टेशन रात 1148 बजे पहुंचेगी।

रायपुर-कोरबा

रायपुर से कोरबा के बीच चलने वाली ट्रेन 08249/08250 रायपुर-कोरबा एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन 4 सितम्बर से 29 सितम्बर तक होगा व कोरबा से यह ट्रेन 5 सितम्बर से 27 सितम्बर तक चलेगी। ट्रेन का परिचालन सप्ताह में चार दिन बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार को होगा। 08250 कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस रविवार, गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार को होगा। ट्रेन रायपुर से ६ बजे शाम को रवाना होगी व बिलासपुर रात 8.50 को पहुंचेगी, ट्रेन अकलतरा, नैला, चांपा होते हुए रात 9.45 बजे कोरबा पहुंचेगी।

सुबह 6.35 कोरबा से ट्रेन रवाना होकर 8.20बजे बिलासपुर पहुंचेगी व सुबह 10.35 बजे रायपुर पहुंचेगी। तीसरी ट्रेन 07815- 07816 रायपुर से केवटी के बीच चलेगी यह ट्रेन रायपुर को दल्ली राजहरा, भानुप्रतापपुर को जोड़ेगी। ट्रेन सुबह9.15 बजे रायपुर से रवाना होगी व 10.10 बजे दुर्ग पहुंचेगी। दोपहर 01.05 बजे ट्रेन केवटी पहुंचेगी। दुसरे दिन सुबह 5 बजे केवटी से रवाना होकर सुबह8.55 बजे रायपुर पहुचेगी।

सफर के रहेंगे यह नियम

सफर करने के मास्क जरूरी होगा। ट्रेन में सफर करने वाले यात्री को 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा। टिकट की बुकिंग ऑनलाइन व रिजर्व होगी, टिकट कम्फर्म होने के बाद ही स्टेशन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।