
Train Alert : रक्षा बंधन के दिन रेलवे ने बढ़ाई मुश्किलें ! cg से गुजरने वाली ये 22 ट्रेनें हुईं कैंसिल, तुरंत चेक करें लिस्ट
बिलासपुर. शहडोल-रूपोंद सेक्शन में बंधवाबारा रेलवे स्टेशन में नॉन इंटरलोकिंग व तीसरी लाइन में विद्युतीकरण की वजह से रेलवे ने 6 ट्रेन रद्द कर दी है। 1 से 9 सितम्बर तक रीवा से बिलासपुर, रीवा से चिरमिरी व बिलासपुर भोपाल एक्सप्रेस रद्द किया गया है।
भोपाल, रीवा मनेन्द्रगढ़ की ओर सफर करने वाले यात्रियों की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ा दी है।रेलवे ने अधोसंरचना विकास का हवाला देते हुए रेलवे ने र्पू्व में रीवा, भोपाल व शहडोल चिरमिरी एक्सप्रेस को 1 से 7 सितम्बर व डाउन दिशा से आने वाली ट्रेन को 8 सितम्बर तक रद्द किया था।
मंगलवार को संसोधन सूची जारी करते हुए इन ट्रेनो 9 सितम्बर तक रद्द कर दी है।मालूम हो कि अधोरंचना के नाम पर रेलवे ने कटनी रूट पर चलने वाली 22 प्रमुख लोकल व एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया है।
Updated on:
30 Aug 2023 03:45 pm
Published on:
30 Aug 2023 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
