17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक ही ट्रैक पर आमने-सामने आ गए दो ट्रेन, दहशत में आए यात्री, रेलवे ने कहा- खतरे जैसी बात नहीं…

Railway News : जून में इसी तरह बालासोर में एक ही ट्रैक पर सुपरफास्ट एक्सप्रेस और मालगाड़ी के साथ ही तीन गाड़ियों की टक्कर होने से 288 लोगों की मौत हो गई...

less than 1 minute read
Google source verification
bilaspur_train.jpg

बिलासपुर. Railway News : दाधापारा और चकरभाटा के बीच एक ही ट्रैक पर मालगाड़ी और एक्सप्रेस ट्रेन आ गई। ऐसा होता देख यात्रियों में दहशत फैल गई। (Bilaspur railway News) हाल की रेल घटना को याद कर लोग सिहर गए थे, पर रेलवे ने इसे सामान्य बताया है।

Railway News : जून में इसी तरह बालासोर में एक ही ट्रैक पर सुपरफास्ट एक्सप्रेस और मालगाड़ी के साथ ही तीन गाड़ियों की टक्कर होने से 288 लोगों की मौत हो गई और 900 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। मालगाड़ी और एक्सप्रेस ट्रैन एक ही रूट में आ जाने की घटना को देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ जुट गई। हालांकि ट्रेन में टक्कर नहीं हुई और कोई हादसा नहीं हुआ।

इस पर रेल अफसरों का कहना है कि इस रूट में ऑटोमेटिक सिग्नल सिस्टम लगा हुआ है जिसके चलते डरने की कोई वजह नहीं है वहीं इसे नियमानुसार बताया।30 जून की शाम एक यात्री ट्रेन रायपुर के लिए रवाना हुई थी। ट्रेन दाधापारा स्टेशन से निकलकर चकरभाठा स्टेशन से ओवरब्रिज के पास आकर खड़ी हो गई। इसी दौरान उसके पीछे मालगाड़ी आते दिखी, जिसे देखकर यात्रियों में अफरातफरी मच गई और सभी ट्रेन से उतर गए।

कोई दुर्घटना जैसी स्थिति नहीं है। ऑटो सिग्लनिंग सिस्टम के बाद से एक ट्रैक पर दो गाड़ियां चलती हैं और ऑटो सिग्नल मिलते ही ट्रेन रुक जाती हैं। खतरे जैसी कोई बात नहीं है।

साकेत रंजन, सीपीएराओ, दपूमरे रेलवे