18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नई पहल : रेलवे ने खंभों पर लगाए रेट्रो-रिफ्लेक्टिव सिग्मा बोर्ड, अब ट्रेनों की इस समस्या से जल्द मिलेगी राहत

Bilaspur News: ट्रेन परिचालन के दौरान विजन की समस्या के चलते किसी प्रकार की दुर्घटना न हो इसके लिए रेलवे द्वारा खंभों पर रेट्रो-रिफ्लेक्टिव सिग्मा बोर्ड लगाए जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification
bilaspur_news.jpg

Chhattisgarh News: बिलासपुर पत्रिका @ क्रांति नामदेव। ट्रेन परिचालन के दौरान विजन की समस्या के चलते किसी प्रकार की दुर्घटना न हो इसके लिए रेलवे द्वारा खंभों पर रेट्रो-रिफ्लेक्टिव सिग्मा बोर्ड लगाए जा रहे हैं। ये बोर्ड विद्युतीकृत क्षेत्रों में ओएचई खंभों पर लगाए जा रहे हैं, जिससे कोहरे या अन्य कारणों से दृश्यता कम होने पर लोको पायलट को आगे के सिग्नल के बारे में चेतावनी मिल सके। सुरक्षा व संरक्षा के लिहाज से ये काफी कारगार साबित हो रहे हैं। ठंड या बारिश के दिनों में अक्सर क्लियर विजन की समस्या का लोको पायलटों को सामना करना पड़ता है।

विजन क्लियर न होने की वजह से ट्रेनों को खड़ी करना पड़ जाता है, जिसकी वजह से लेटलतीफी की समस्या आती है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए रेलवे मंत्रालय ने सुरक्षा के लिहाज से रेट्रो-रिफ्लेक्टिव सिग्मा बोर्ड लगा रहा है। यह बोर्ड सन लाइट या फिर किसी भी प्रकार की रोशनी पड़ने पर लोको पायलट को आगे के सिग्नल की चेतावनी देते हुए रास्ता दिखाने का काम करते है। रेट्रो-रिफ्लेक्टिव सिग्मा बोर्ड की वजह से लोगो पायलट दल को आगे के सिग्नल की जानकारी आसानी से हो जाती है और वह सिग्नल के आधार पर ट्रेन का परिचालन करते हुए समय पर निर्धारित स्टेशन में पहुंचने में काफी आसानी हो रही है।

यह भी पढ़े: होली में छाया मातम... कोरबा में जहरीले भोजन से दो बच्चों की मौत, तीन की हालत गंभीर

जोन के कुछ एरिया ऐसे हैं, जहां ठंड या बारिश के दिनों में क्लियर विजन की समस्या का चालक दल को सामना करना पड़ता था। अधिक धुंद या फिर पहाड़ी क्षेत्र में रुक-रुक कर होने वाली बारिश की वजह से अक्सर विजन को लेकर लोको पायलट परेशान होते थे। रेट्रो-रिफ्लेक्टिव सिग्मा बोर्ड की वजह से यह समस्या काफी हद तक दूर हो चुकी है।

सिरगिट्टी से लेकर पेंड्रारोड तक रात व भोर के दौरान धुंध की समस्या आम बात है। बारिश व ठंड के दिनों में विजन की समस्या सबसे अधिक आती है। जोन के पहाड़ी क्षेत्रों के सबसे ज्यादा रेट्रो-रिफ्लेक्टिव सिग्मा बोर्ड लगाया गया है। लाइट रिप्लेक्टर होने की वजह से पहाड़ी क्षेत्र में होने वाली विजन की समस्या से काफी हद तक लोको पायलटों को राहत मिली है।

कोहरे की स्थिति के दौरान विद्युतीकृत क्षेत्रों में आगे के सिग्नल के बारे में चालक दल को सतर्क करने के लिए रेट्रो-रिफ्लेक्टिव सिग्मा बोर्ड लगाए जा रहे हैं। संरक्षित ट्रेन परिचालन के लिए यह एक आवश्यक उपाय है। - साकेत रंजन, सीपीआरओ, एसईसीआर जोन

यह भी पढ़े: बीजापुर में नक्सलियों ने खेला खूनी खेल, स्माल एक्शन टीम ने आरक्षक को मारी गोली....लोगों में फैली सनसनी