
CG Election 2023: अंतिम दिन 81 ने दाखिल किए फार्म, जिले की ६ विधानसभा सीटों पर 134 प्रत्याशी...
CG Election 2023: विधानसभा चुनाव 2023 में बिलासपुर जिले की आधा दर्जन विधानसभा सीटों पर 134 उम्मीदवार मैदान में हैं। अंतिम दिन नामांकन के लिए कलेक्टोरेट के बाहर रेला लगा रहा और 81 उम्मीदवारों ने 155 नामांकन फार्म जमा किए। आरओ कक्ष के बाहर प्रत्याशी भी आमने-सामने हुए। सबसे अधिक बिल्हा में 29, दूसरे नंबर पर बेलतरा में 28 और तीसरे नंबर पर बिलासपुर विधानसभा से 25 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया।
बिलासपुर कलेक्टोरेट में सुबह 10 बजे से उम्मीदवारों के समर्थकों के आने का सिलसिला शुरू हुआ। कलेक्टोरेट परिसर के अंदर सिर्फ नामांकन जमा करने, नामांकन फार्म लेने वालों और उनके साथ जाने वाले 4 अन्य लोगों को ही प्रवेश दिया गया। सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल करने वाले आरओ कक्ष के बाहर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। तीन बजे सभी आरओ कक्ष के दरवाजे बंद हुए और अंदर प्रवेश करने वाले उम्मीदवारों के फार्म शाम 4 बजे तक जमा हुए।
प्रत्याशी हुए आमने-सामने
सोमवार को मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के आरओ कक्ष में नामांकन से संबंधित दस्तावेज जमा करने पहुंचे भाजपा उम्मीदवार डॉ कृष्णमूर्ति बांधी और कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप लहरिया आमने-सामने हो गए। इसी समय बेलतरा से भाजपा प्रत्याशी सुशांत शुक्ला की मुलाकात कक्ष के बाहर दिलीप लहरिया से हो गई। प्रत्याशियों ने एक दूसरे को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
नेता बोले आचार संहिता लागू, बाहर जाओ
सोमवार दोपहर करीब एक बजे कांग्रेस की नामांकन रैली कलेटोरेट पहुंची। सडक़ पर लगे बैरिकेड्स के बूते पुलिस कर्मियों ने भीड़ को रोका। इसके बाद डेढ़ बजे कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता कलेक्टोरेट परिसर में प्रवेश किए। इनमें से एक कार्यकर्ता कलेक्टोरेट परिसर के अंदर पार्टी का झंडा लेकर आ गया और लहराने लगा। कुछ देर के बाद पार्टी ने नेताओं ने आचार संहिता लागू होने की जानकारी देकर कार्यकर्ता को झंडा समेत परिसर के बाहर भेजा।
यह भी पढ़ें: cg election 2023 : विकलांग वोटरों को मतदान केंद्र तक आने नि:शुल्क वाहन, कराना होगा पंजीयन
अंतिम दिन जेसीसी के 3 उम्मीदवार समेत 81 ने जमा किए फार्म
सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के 4 उम्मीदवारों ने नामांकन फार्म जमा किया। इसमें कोटा से डॉ रेणु जोगी, बेलतरा से विशंभर गुलहरे, बिल्हा से नेहा भारती शामिल हैं। बिल्हा से 19, कोटा से 13, बेलतरा से 19, मस्तूरी से 7, तखतपुर से 9 और बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से से 14 उम्मीदवारों ने 24 नामांकन फॉर्म जमा किया।
विधानसभा क्षेत्रों में नाम फार्म भरने वाले उम्मीदवारों की संख्या
विधानसभा फार्म जमा उम्मीदवार
कोटा 34 20
तखतपुर 25 16
बिल्हा 57 29
बिलासपुर 41 25
बेलतरा 48 28
मस्तूरी 31 28
Updated on:
31 Oct 2023 11:06 am
Published on:
31 Oct 2023 10:59 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
