15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रथयात्रा, ईद की खुशियां मन सकती हैं एक साथ

लगातार दूसरे वर्ष भी ईद में सेवई की खुशबू के साथ जगन्नाथ मंदिर से भात की खुशबू महकने वाली है। संभावना है कि आगामी 6 जुलाई को  ईद व जगन्नाथ रथयात्रा एक ही दिन पड़े

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kajal Kiran Kashyap

Jun 30, 2016

eid and rath yatra

eid and rath yatra

बिलासपुर
. लगातार दूसरे वर्ष भी ईद में सेवई की खुशबू के साथ जगन्नाथ मंदिर से भात की खुशबू महकने वाली है। संभावना है कि आगामी 6 जुलाई को ईद व जगन्नाथ रथयात्रा एक ही दिन पड़े। हिन्दू जय जगन्नाथ का जाप करते हुए भक्ति में लीन होंगे तो वहीं मुस्लिम भी खुदा की इबादत करते हुए दुआएं मांगेंगे। एक ही दिन दो त्योहारों के संगम से आस्था का सैलाब देखने को मिलेगा। जय जगन्नाथ के साथ अल्लाह के इबादत की गूंज भी सुनाई देगी।


रथयात्रा उत्सव की तैयारी शहर में जोरों पर है, वहीं मुस्लिम समुदाय के लोग पाक महीने रमजान में खुदा की इबादत रोजा रखते हुए कर रहे हैं। ख्वाजा गरीब नमाज, कमेटी के संयोजक फिरोज कुरैशी ने बताया कि हिजरी सन 1437 में उनतीस को चांद नजर आया तो 6 जुलाई को ईद का पर्व मनाया जाएगा। वहीं विक्रम संवत् 2072 में इसी दिन रथयात्रा का उत्सव मनाया जाएगा। इस तरह से हिन्दू अपने आराध्य की पूजा करेंगे और मुस्लिम सुमदाय के लोग अपने खुदा की इबादत कर अमन चैन की दुआएं मांगेंगे। एक ही दिन दो कौम के त्योहार होने से इस दिन कौमी एकता की मिसाल देखने को मिलेगी।


ईद की संभावना छह को अधिक

सनातन धर्म का पंचाग सूर्य के अनुसार चलता है जबकि इस्लामिक कैलेंडर का आधार चंद्रमा है। कभी-कभी एक साथ दो धर्म के पर्व मनाने के अवसर मिलते हैं। इस वर्ष भी यदि चांद 5 जुलाई की शाम को दिखेगा तो 6 जुलाई को ईद का पर्व मनाया जाएगा। पांच को चांद नहीं दिखा तो सात जुलाई को ईद का पर्व मनेगा लेकिन संभावना 6 जुलाई को अधिक है।