रथयात्रा उत्सव की तैयारी शहर में जोरों पर है, वहीं मुस्लिम समुदाय के लोग पाक महीने रमजान में खुदा की इबादत रोजा रखते हुए कर रहे हैं। ख्वाजा गरीब नमाज, कमेटी के संयोजक फिरोज कुरैशी ने बताया कि हिजरी सन 1437 में उनतीस को चांद नजर आया तो 6 जुलाई को ईद का पर्व मनाया जाएगा। वहीं विक्रम संवत् 2072 में इसी दिन रथयात्रा का उत्सव मनाया जाएगा। इस तरह से हिन्दू अपने आराध्य की पूजा करेंगे और मुस्लिम सुमदाय के लोग अपने खुदा की इबादत कर अमन चैन की दुआएं मांगेंगे। एक ही दिन दो कौम के त्योहार होने से इस दिन कौमी एकता की मिसाल देखने को मिलेगी।