12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

रैपिडो बाइक बुक करने से पहले पढ़ लें ये खबर! राइडर्स ने खोला मोर्चा, जानिए पूरा मामला..

CG Rapido Riders: बिलासपुर शहर में रैपिडो बाइक सेवा से सफर करने वाले यात्रियों को अगले तीन दिन तक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

less than 1 minute read
Google source verification
cg rapido

CG Rapido Riders: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में रैपिडो बाइक सेवा से सफर करने वाले यात्रियों को अगले तीन दिन तक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। रैपिडो कंपनी द्वारा बिना किसी सूचना के राइडर्स के भुगतान में कटौती किए जाने के विरोध में रैपिडो राइडर्स ने सोमवार को हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें: CG News: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में दिलाई गई शपथ, CM साय ने मंच से किया हितग्राहियों को सामग्री का वितरण

CG Rapido Riders: 3 दिन की हड़ताल पर राइडर्स

यह निर्णय रविवार को लिया गया, और इसके तहत शहर भर में रैपिडो राइडर्स ने अपनी सेवाएं बंद कर दी हैं। रैपिडो राइडर्स ने अपनी मांगों को लेकर तीन प्रमुख मुद्दे उठाए हैं। उनका कहना है कि कंपनी का कोई अधिकृत प्रतिनिधि बिलासपुर में मौजूद नहीं है, जिससे उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाता है।

इसके अलावा, राइडर्स का कहना है कि लंबी दूरी की सवारी पूरी करने के बाद वापसी के दौरान यदि उन्हें कोई नया ऑर्डर नहीं मिलता, तो कंपनी को इसके लिए अतिरिक्त भुगतान करना चाहिए।इस हड़ताल का असर शहर में रैपिडो बाइक सेवा पर पड़ेगा, जिससे यात्रियों को आने वाले दिनों में सफर करने में समस्याएं हो सकती हैं। रैपिडो राइडर्स का कहना है कि उनकी मांगों के समाधान तक यह हड़ताल जारी रहेगी।