
Corona Update Raipur: दो दिनों से कम मिल रहे हैं जिले में कोरोना संक्रमित
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (Bilaspur Coronavirus Update) जिला पंजीयन कार्यालय में दो कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद बुधवार से तीन दिनों के लिए रजिस्ट्री कार्य व दफ्तर को बंद कर दिया गया है।
पुराना कंपोजिटि बिल्डिंग स्थित जिला पंजीयन कार्यालय व मुख्यालय उपपंजीयन कार्यालय में मंगलवार को दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकले थे। इसके बाद बुधवार को पंजीयन कार्यालय को बंद कर दिया गया है।
जमीन की खरीदी-बिक्री का पंजीयन अब तीन दिनों तक नहीं होगा, उसके बाद माह का दूसरा शनिवार व रविवार को अवकाश होने की वजह से कार्यालय बंद रहेंगे। अब जमीन की रजिस्ट्री सोमवार से प्रारंभ होगी।
जिला पंजीयन कार्यालय में पिछले माह भी दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद यह कार्यालय करीब 15 दिनों तक बंद रहा। जिला पंजीयन अधिकारी उषा साहू ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव कर्मचारी मिलने के बाद इसके संक्रमण को रोकने के लिए कार्यालय को बंद किया गया। बुधवार को पूरे कार्यालय का सेनेटाइजर कराया गया।
Published on:
07 Oct 2020 08:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
