17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीबीएसई का रिजल्ट मई में, जांची गयी आंसरसीट पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन की तिथियां घोषित

0 केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड: प्राचार्यों को भेजा शिड्यूल

less than 1 minute read
Google source verification
cbse

Cbse exam: कहीं एक मिनट की देरी न कर दे साल खराब...

बिलासपुर. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षाएं चार अप्रैल को खत्म हो गयी हैं और इनके परिणाम मई में आने की उम्मीद है। इस बीच बोर्ड ने परिणाम घोषित करने से पहले ही इन परीक्षाओं की जांची गयी आंसरसीट प्राप्त करने,पुनर्मूल्यांकन कराने व अंकों का सत्यापन कराने की तिथियां तय कर दी हैं ताकि परिणाम घोषित होने से पहले परीक्षार्थियों को आवेदन करने की जरूरी तैयारियां पूरी कर लें। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डॉ. एस भारद्वाज ने बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूलों के प्राचार्यों को इस आशय का दिशा-निर्देश जारी किया है। इसके अनुसार दसवीं व बारहवीं के परीक्षार्थियों को अंकों का सत्यापन कराने के लिए परीक्षा परिणाम घोषित होने के अगले दिन से आवेदन करने के लिए आनलाइन लिंक ओपने किया जाएगा।और लिंक खुलने के पांचवे दिन शाम पांच बजे तक फीस जमा करने के साथ आवेदन किया जा सकेगा। अंकों के सत्यापन के लिए प्रति विषय 500 रुपए शुल्क रखा गया है। इसी प्रकार जांची गयी आंसरसीट प्राप्त करने के लिए रिजल्ट घोषित होने के 17 वें दिन लिंक खुलेगा और उसके अगले दिन शाम पांच बजे तक फीस के साथ आवेदन जमा किया जा सकेगा। आंसरसीट की फोटोकॉपी प्राप्त करने के लिए दसवंी के छात्रों को 500 रुपए प्रति विषय और बारहवीं के छात्रों को 700 रुपए प्रति विषय शुल्क अदा करना होगा। इसी प्रकार पुनर्मूल्यांकन के लिए परीक्षा परिणाम घोषित होने के 21वें दिन आवेदन के लिए लिंक ओपन होगा और रिजल्ट घोषित होने के 22 वें दिन शाम पांच बजे तक आवेदन किया जाएगा। सीबीएसइ ने इसके लिए प्रति क्वैशन पेपर 100 रुपए निर्धारित किया है। इसके अलावा बोर्ड ने रिजल्ट में कंपार्टमेंट / प्राइवेट छात्रों के लिए आवेदनों के लिए भी तिथियां व शुल्क तय कर दिया है।