20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गणपति विसर्जन के दौरान बवाल : पुलिसवालों से भिड़ गए लोग, फाड़ दी वर्दी, दांत से लिया काट

Chhattisgarh Hindi News : हाईकोर्ट की फटकार के बाद हरकत में आए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने तेज कर्कश आवाज में डीजे बजाने वालों पर जोरशोर से कार्रवाई शुरू कर दी है।

2 min read
Google source verification
Ruckus during Ganpati Visarjan: People clashed with policemen

,

बिलासपुर. हाईकोर्ट की फटकार के बाद हरकत में आए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने तेज कर्कश आवाज में डीजे बजाने वालों पर जोरशोर से कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी क्रम में छोटी कोनी के पास पुलिस जब डीजे को बंद कराने पहुंची तो डीजे की धुन पर नाच रहे लोगों ने उलटे पुलिस की कार्रवाई का ही विरोध शुरू कर दिया। इससे कुछ पल के लिए झूमा-झटकी का माहौल बन गया। अंतत: पुलिस ने सख्ती बरतते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दूसरी तरफ डीजे बजाने के लिए अब नगर निगम व एसडीएम कार्यालय में पंजीयन कराना होगा।

यह भी पढ़ें : Gandhi Jayanti 2023 : छत्तीसगढ़ के इस जिले में हैं महात्मा गांधी का मंदिर, रोजाना होती हैं बापू की पूजा...देखें

शनिवार रात कंट्रोल रूम से मिले निर्देश के बाद कोनी पुलिस छोटी कोनी में तेज आवाज में बज रहे डीजे को बंद कराने पहुंची थी। आरक्षक महादेव कुजूर, ड्यूटी अधिकारी अरविंद सिंह लोगों को समझाने का प्रयास कर डीजे बंद करने को कहा। इस पर डीजे की धुन में नाच रहे लोगों ने पुलिस टीम पर ही टूट पड़े, झूमा-झपटी में महादेव कुजूर की वर्दी की पॉकेट फट गई व नेम प्लेट टूट गया। एक आरोपी दुर्गेश गढे़वाल ने दांत से आरक्षक की उंगली को काट लिया। इसकी जानकारी मिलने पर कोनी व अन्य थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। इस बीच डीजे वाहन वाला गाड़ी लेकर भाग निकला।

यह भी पढ़ें : CG Weather Update: विदाई से पहले मानसून की ताबड़तोड़ एंट्री, इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल....ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी

आरक्षक महादेव की शिकायत पर अपराध दर्ज कर कोनी पुलिस वारदात में शामिल दीपक उर्फ सूरज पिता संतू गढ़ेवाल (23) निवासी कोनी पेट्रोल पंप के पास छोटी कोनी, अजय पिता संतू गढेवाल (19) निवासी कोनी पेट्रोल पंप के पास छोटी कोनी, दुर्गेश पिता श्याम लाल गढ़ेवाल (20) निवासी कोनी पेट्रोल पंप के पास छोटी कोनी, उत्तम पिता मनहरण मरावी (32) निवासी कोनी पेट्रोल पंप के पास छोटी कोनी, विजय पिता जुगल जोशी (23) निवासी कोनी पेट्रोल पंप के पास छोटी कोनी, विनय पिता विजय जोशी (23) निवासी कोनी पेट्रोल पंप के पास छोटी कोनी व आशीष पिता उमेश अनंत (20) निवासी गुड़ाखू फैक्ट्री छोटी कोनी को गिरफ्तार किया है।

आवेदन पावती को डीजे बजाने की अनुमति मान ले रहे संचालक


प्रशासन ने डीजे बजाने की अनुमति देने के लिए 10 बिंदुओं का नियम बनाया है। इनमें प्रमुख संवेदनशील एरिया, हॉस्पिटल, स्कूल के पास डीजे नहीं बजाना मुख्य रूप से शामिल है। इसी तरह डीजे बजाने में केवल तीन बाक्सों का इस्तेमाल होना चाहिए। डीजे बाक्स में आवाज का मानक 75 डेसीबल होना चाहिए। डीजे बजाने के दौरान रास्ता जाम नहीं होना चाहिए व अन्य शर्तों के आधार पर परमिशन दिया जाता है। बावजूद इसके कुछ लोग आवेदन देने के बाद मिलने वाली पावती को ही परमिशन मान कर तीव्र आवाज में डीजे बजा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : नेशनल हाइवे पर ट्रेलर व तेज रफ्तार बोलेरो में भिड़ंत, 2 युवकों की मौत, कराने जा रहे थे सर्विसिंग

दर्जनभर से अधिक डीजे संचालकों पर कार्रवाई

कानफोड़ू डीजे बजाने वालों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश जारी होते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। कोतवाली पुलिस ने 5 कार्रवाई करते हुए 5 डीजे संचालकों को गिरफ्तार किया है। इसी तरह सिविल लाइन पुलिस ने आधा दर्जन डीजे संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की। तोरवा पुलिस ने 4 डीजे संचालकों को पकड़ा। 2 कार्रवाई तारबाहर, 3 कार्रवाई सिरगिट्टी में हुई। सरकंडा पुलिस ने आधा दर्जन डीजे संचालकों का डीजे जब्त किया। कोनी थाने में एक कार्रवाई हुई जबकि तखतपुर पुलिस ने 3 डीजे संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की है।