2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Saavan 2023 : जानिए इन चमत्कारी फूलों के बारे में, जो हैं भगवान शिव को बेहद प्रिय ,इनसे करेंगे उपासना तो मिलेगी योग्य व सुंदर जीवन साथी

Savaan : श्रावण मास में श्री पीताम्बरा पीठ सुभाष चौक सरकंडा स्थित त्रिदेव मंदिर में श्री शारदेश्वर पारदेश्वर महादेव का श्री महारूद्राभिषेकात्मक महायज्ञ जारी है। साथ ही पीताम्बरा पीठ में श्री पीतांबरा हवनात्मक महायज्ञ भी चल रहा है जिसमें 36 लाख आहुतियां दी जाएंगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Saavan  2023  : जानिए इन चमत्कारी फूलों के बारे में, जो हैं भगवान शिव को बेहद प्रिय ,इनसे करेंगे उपासना तो मिलेगी योग्य व सुंदर जीवन साथी

Saavan 2023 : जानिए इन चमत्कारी फूलों के बारे में, जो हैं भगवान शिव को बेहद प्रिय ,इनसे करेंगे उपासना तो मिलेगी योग्य व सुंदर जीवन साथी

बिलासपुर. श्रावण मास में श्री पीताम्बरा पीठ सुभाष चौक सरकंडा स्थित त्रिदेव मंदिर में श्री शारदेश्वर पारदेश्वर महादेव का श्री महारूद्राभिषेकात्मक महायज्ञ जारी है। साथ ही पीताम्बरा पीठ में श्री पीतांबरा हवनात्मक महायज्ञ भी चल रहा है जिसमें 36 लाख आहुतियां दी जाएंगी।

यह भी पढ़ें : ऑनलाइन लोन का मकड़जाल, गंदी फोटो से कर रहे ब्लैकमेल, हो चुकी है 50 आत्महत्याएं, रहें सावधान

मान सम्मान की होगी प्राप्ति

पीठाधीश्वर आचार्य दिनेश जी महाराज ने बताया कि शिवलिंग पर अगस्त्य फूल के साथ भगवान शिव की उपसना करता है तो समाज में उसके मान-सम्मान और यश में वृद्धि होती है। जूही के फूल से भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने पर घर में कभी भी अन्न की कमी नहीं होती,एवं दरिद्रता आपके घर से कोसों दूर रहती है।

यह भी पढ़ें : केचुंआ पालन से बन सकते हैं लखपति, जांजगीर-चांपा के किसान ने किया कमाल, हो रही 8 लाख तक इनकम

चमेली के फूल अर्पित करने से जीवन में सकारात्मकता ऊर्जा और वाहन सुख की प्राप्ति होती है।अलसी फूल को शिवजी पर अर्पित करने पर मनुष्य को पापों से मुक्ति मिलती है। बेला अर्पित करने से जीवन में सुंदर व योग्य जीवनसाथी की अवश्य प्राप्ति होगी।आंक/मदार पुष्प के प्रयोग करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। वास्तु की दृष्टि से भी यह पौधा सुख-समृद्धि का कारक होता है।