11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

धंसी सड़क को छिपाने रेत डाली, कांगे्रसियों ने गड्ढे से रेत हटाकर कहा सरकार की जय हो, देखें वीडियो

इसके बाद भी अधिकारी नहीं आए। काफी देर बाद दो ट्रक रेत को गड्डा में पटवाया जा रहा था।

3 min read
Google source verification
INC

बिलासपुर . पुराने हाईकोर्ट भवन के सामने की सड़क धंस गई। कांग्रेसियों के हल्ला करने के बाद सीवरेज सेल से दो ट्रक रेत भेजकर पाटा जा रहा था। जिसे कांग्रेसियों ने रोकवा दिया। सड़क धंसकने के बाद आनन- फानन में कांग्रेसियों द्वारा बेरिकेड्स लगाए गए, जिसकी वजह से बड़ी दुर्घटना होने से टल गई। वहीं सोमवार की सुबह तक सड़क नहीं बनने पर चक्काजाम की चेतावनी दी गई तब रविवार की शाम आनन फानन में लोक निर्माण विभाग ने सड़क पर काम शुरू कर दिया। गांधी चौक से तारबाहर तक सड़क बनाने के लिए नगर निगम ने लोक निर्माण विभाग को 93 लाख रुपए दे दिए हैं। इसके बावजूद लोक निर्माण विभाग ने काम शुरू नहीं किया था। रविवार की सुबह 11 बजे पुराने हाईकोर्ट भवन के सामने सड़क धंस गई, जिससे अफरा तरफी मच गई। आनन फानन में कांग्रेसियों द्वारा सड़क में बेरिकेड्स लगाए गए, जिसके कारण बड़ा हादसा टल गया। इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने लोक निर्माण विभाग नगर निगम के अधिकारियों को मोबाइल से इसकी सूचना दी। इसके बाद भी अधिकारी नहीं आए। काफी देर बाद दो ट्रक रेत को गड्डा में पटवाया जा रहा था।

कांग्रेसियों ने काम बंद कराकर हंगामा शुरू किया। रेत को गड्डा से बाहर फेंकवा दिए। कांग्रेसियों ने सोमवार को जाम करने की चेतावनी दी। तब शाम पांच बजे आनन फानन में लोक निर्माण विभाग ने काम चालू करा दिया। जानकारी केअनुसार पिछले साल लोक निर्माण विभाग ने इस सड़क की हर सौ मीटर की जांच की थी। नगर निगम को १८ जगहों पर गड्डे होने बताने के बाद इसे बनाने में ९३ हजार रुपए खर्च आने की बात कही तब नगर निगम ने 93 लाख जमा कर दिए लेकिन काम को शुरू नहीं किया गया। वहीं तीन दिन पहले इंदु चौक में सड़क की मोटाई में गड़बड़ी पाई गई थी। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी द्वारा अभी तक इस मामले में किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है।
कांग्रेस के शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर ने कहा कि शहर में आम लोगों के साथ स्कूली बच्चों के लिए आने जाने लायक सड़क नहीं है लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। कांग्रेस नेता शैलेष पाण्डेय ने कहा घटिया सड़क के कारण दमा और रीढ़ की हड्डी के मरीज बढ़ गए हैं लेकिन मंत्री को आम जनता की चिंता नही है। बिलासपुर नगर निगम में भाजपा की सत्ता है सड़क के धसकने की खबर के बाद भी न तो नगर निगम के महापौर और न ही कोई बीजेपी का जनप्रतिनिधि घटना स्थल पर पहुंचा।

खराब हुई सड़क : लोक निर्माण विभाग द्वारा बलराम टॉकीज के पास की सड़क बनाई जा रही है, जिसकी गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सड़क की खुदाई काफी कम किया जा रहा है। सड़क दोनों ओर के आखिरी छोर को बनाया जा रहा है जबकि सड़क पूरी तरह से खराब हो चुकी है। सड़क की जांच करने की शिकायत लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को किया गया है, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इससे पहले भी सड़क बनने के बाद उखड़ गई।
अंतागढ़ टेपकांड की जांच इसलिए नहीं हो रही कि इसमें मुख्यमंत्री का दामाद है शामिल : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने पत्रिका से बातचीत में कहा भाजपा नेता का सीडी कांड का मामला सामने आते ही आनन फानन में जांच के लिए सीबीआई को सौंप दिया गया लेकिन अंतागढ़ टेपकांड में अजीत जोगी उनके पुत्र अमित जोगी और मुख्यमंत्री के दामाद डा. पुनीत गुप्ता शामिल है इसलिए इस मामले को सीबीआई को नहीं सौपी जा रही है। इसी तरह से झीरमघाटी में कांग्रेस के कई नेता शहीद हो गए जिसकी सीबीआई से जांच क्यों नहीं कराई जा रही है। उन्होने कहा दिनेश पटेल की हत्या क्यों की गई वे कांग्रेस के सदस्य भी नहीं थे उन्होने कहा दिनेश नंद कुमार पटेल के मीडिया का काम देखते थे परिवर्तन यात्रा की प्लानिंग किया करते थे उसी तरह पत्रकार वर्मा भी मीडिया का काम देखते थे। उन्हें जानबूझकर फंसाया गया है।
जाम की दी चेतावनी : सड़क धंसने के बाद नगर निगम व लोक निर्माण विभाग से कोई अधिकारी नही आए थे। ***** जाम की चेतावनी दी गई तब काम शुरु किया गया है। बलराम टाकीज रोड में भी गड़बड़ी है जिसकी जांच कराई जाएगी।
शैलेन्द्र जायसवाल ,प्रवक्ता कांग्रेस पार्षद दल