18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीसी देने के लिए प्रिंसिपल ने निर्धारित किया रकम, पालक महिलाओं ने पूछा तो कहा डीईओ का आदेश है और फेक दिया कैंपस से बाहर

देवरीखुर्द स्थित जेसीबी (JCB school bilaspur) सनराइज स्कूल के प्राचार्य की मनमानी (school principal demands money)

2 min read
Google source verification
school principal demanding money for issuing transfer certificate

टीसी देने के लिए प्रिंसिपल ने निर्धारित किया रकम, पालक महिलाओं ने पूछा तो कहा डीईओ का आदेश है और फेक दिया कैंपस से बाहर

बिलासपुर. वर्तमान समय में निजी स्कूल संचालकों का एकमात्र उद्देश्य पैसा कमाना रहा गया है (private schools fee hike) । उन्हें बच्चों के भविष्य की कोई चिंता नहीं हैं। पालकों द्वारा शिकायत करने पर जिला शिक्षा अधिकारी कई बार समझाईदश चुके हैं, लेकिन वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। निजी स्कूल संंचालकों की मनमानी से शहर की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। वहीं डीईओ का आदेश कहकर पालकों से पैसे की मांग कर रहे हैं। नया सत्र प्रारंभ होते ही निजी स्कूल संचालक अपनी मनमानी पर उतार आए हैं। पालक रोजाना इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से कर रहे हैं, लेकिन उनके आदेश का पालन न होने से पालक काफी परेशान है। ताजा मामला देवरीखुर्द स्थित हायर सेकेण्डरी स्कूल जेसीबी सनराइज का है। इस स्कूल का संचालन जेबी यादव द्वारा किया जा रहा है। (parents protest)

READ MORE - इस बड़े मुद्दे पर सीएम बघेल से मिलने पर भी नहीं निकला कोई हल, फिर शिक्षामंत्री ने कही ये बात

पिछले दिनों कुछ पालक ने अपने बच्चों को दूसरे स्कूल में पढ़ाने के उद्देश्य से टीसी लेने पहुंचे (school demanding money for TC) । पहले तो स्कूल संचालक ने टीसी देने से इंकार कर दिया। जब पालकों ने जोर दिया तो उन्हें ७ हजार रुपए जमा कर टीसी ले जाने कहा। पालकों ने उक्त राशि के बारे में जानकारी मांगी तो उन्हें कोई जवाब नहीं दिया गया। पालकों ने इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी (corrupt District education officer) कार्यालय में की। शिकायत मिलने पर डीईओ ने अपने अधिकारियों को जांच कर तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया। जांच के दौरान अधिकारियों ने स्कूल संचालक से पूछा कि पालकों से किस बात के पैसे लिए जा रह े हैं। उन्होंने अधिकारियों को जवाब देना मुनासिब नहीं समझा और उन्हें वापस भेज दिया।

READ MORE - Jagannath Rath Yatra festival : भव्य रथ में सवार होकर मौसी गुंडिचा के घर के लिए निकले भगवान जगन्नाथ

डीईओ साहब ने दिया हैं आदेश : पालकों ने जानकारी देते हुए बताया कि पांच अभिभावक अपने-अपने बच्चों का टीसी लेने स्कूल पहुंचे और आवेदन बनाकर स्कूल के प्राचार्य को दिया। आवेदन देखते ही पहले तो उन्होंने टीसी देने से साफ इंकार कर दिया। जब पालकों ने अपनी मजबूरी बताई तो उन्होंने प्रत्येक पालकों से सात हजार रुपए की मांग कर डाली। पालकों ने इसका कारण जानना चाहा तो प्रिंसिपल ने बताया कि डीईओ साहब का आदेश हैं कि टीसी मांगने वाले पालकों से 7 हजार रुपए जमा करा ही टीसी देवें। उन्होंने यह भी कहा कि अगर डीईओ साहब बोलेगें तो मैं बिना रुपए लिए ही टीसी दे दूंगा। इस बारे में जब जिला शिक्षा अधिकारी आरएन हीराधर की राय जानने के लिए फोन किया गया तो उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया।

CLICK HERE FOR LATEST NEWS

महिलाओं को स्कूल परिसर से निकाला बाहर (bad treatment with women) : टीसी के लिए पालक और स्कूल प्रिंसिपल जेबी यादव के बीच काफी बहस शुरु हो गई। तेज बारिश होने के कारण पालक स्कूल परिसर के अंदर बने शेड में खड़े होकर टीसी की मांग कर रहे थे। मामला बिगड़ता देख प्रिंसिपल ने सभी पालकों को भरी बरसात में स्कूल से बाहर निकाल दिया। पालकों ने इसका विरोध भी किया, लेकिन उन्होंने उनकी एक न सुनी।