22 श्रेणियों में पुरस्कार : ये पुरस्कार रेलवे, अस्पतालों, कार्यालय भवनों, उद्योग, बिजली, संयंत्र आदि जैसी 22 प्रमुख श्रेणियों में प्रदान किए जाते हैं, इन श्रेणियों में बड़े और मध्यम स्तर के उद्योगों के 53 विभिन्न उपक्षेत्र शामिल हैं। इनका चयन ऊर्जा दक्षता ब्यूरो के अधीन पुरस्कार मूल्यांकन समिति (बीईई) की सिफारिशों के आधार पर विशिष्ट ऊर्जा और ऊर्जा संरक्षण की पहलों के आधार पर किया जाता है। भारतीय रेलवे को राष्ट्रीय स्तर पर ऐसी महत्वणपूर्ण उपलब्धियां रेल मंत्री सुरेश प्रभु के मार्गदर्शन और निर्देशों के फलस्वरूप अर्जित हुई हैं। उन्होंने एक मुख्य क्षेत्र के रूप में ऊर्जा संरक्षण उपायों की पहचान की, जो शीर्ष स्तर से दिशा-निर्देशों के माध्यम से ऐसे उपायों को लागू करने में महत्वपूर्ण रहे।