26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएससी में अफसर-नेताओं के बेटा, बेटी व रिश्तेदार का चयन, सोशल मीडिया में बढ़ा बवाल

CGPSC: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) की सिविल सर्विस मेंस 2021 के नतीजों और मेरिट लिस्ट को लेकर सोशल मीडिया में नया विवाद खड़ा हो गया है। इस परीक्षा में अधिकारियों- राजनेताओं के बेटे, बेटियों और रिश्तेदार के चयन होने पर सोशल मीडिया में सवाल उठाएं जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification
सोशल मीडिया में बढ़ा बवाल

सोशल मीडिया में बढ़ा बवाल

Chhattisgarh news: छत्तीसगढ़ पीएससी चयन परीक्षा में हुए कथित घोटाले को लेकर एबीवीपी बिलासपुर महानगर के कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक में पीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों के साथ मिलकर पीएससी चेयरमैन टॉमन सोनवानी के खिलाफ प्रदर्श्न किया। महानगर मंत्री हेमांशु कौशिक ने कहा कि इस बार पीएससी का जो परिणाम आया है उसमें सातवें स्थान पर चेयरमैन का निकटतम संबंधी का चयन किया गया है जो की नियम के विरुद्ध है क्योंकि चेयरमैन का पुत्र अथवा पुत्री पीएससी की परीक्षा में बैठने हेतु योग्य नहीं होते जिसे छिपाने के उद्देश्य से छात्र का पूरा नाम भी परिणाम सूची में नहीं लिखा गया।

आयुष तिवारी विभाग संयोजक ने कहा कि पीएसी की चयन परीक्षा में इस प्रकार से लगातार घोटालों का सामने आने से पूरे छत्तीसगढ़ के छात्र नाराज हैं (CGPSC news) मौके पर विभाग संगठन मंत्री यज्ञदत्त वर्मा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शुभम पाठक महानगर सह मंत्री जितेंद्र साहू,सीयू अध्यक्ष दुष्यंत साहू, बीयू इकाई मंत्री अतिंद्र दीवान, अभिषेक जायसवाल, आशीष, प्रदीप, अजय दुबे, केशव आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े: चावल घोटाला : पूर्व मुख्यमंत्री पर CM बघेल का पलटवार , कहा - भाजपा सरकार ने किया था करोड़ो का चावल घोटाला

एकजुट होने लगे अभ्यर्थी, की बैठक

सोशल मीडिया में सीजीपीएससी के नतीजों से जुड़े सवाल वायरल होने के बाद अभ्यर्थी एकजुट होने लगे हैं। सोमवार को कलक्ट्रेट गार्डन में भाजपा नेता और कुछ अभ्यर्थियों ने बैठक कर प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए जांच की दिशा में बढ़ने की बात कहीं (CGPSC news) गई। इस मामले में राज्यपाल से मुलाकात की जाएगी। इसके बाद राज्यपाल से समय मांगा गया है। इस दौरान भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास, उज्जवल दीपक, विकास पांडेय, नीलम सिंह राजपूत, राहुल टिकरिहा, निलेश रायचुरा, गिरिश अवधिया आदि मौजूद रहे।

क्या सब निष्पक्ष हुआ: रमन

बता दें कि अभ्यर्थियों के बाद अब इस मुद्दे में भाजपा की भी एंट्री हो गई है। इससे आने वाले दिनों में इस मुद्दे को लेकर सियासत गरमा सकती है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने भी ट्वीट पर चयन को लेकर तीन सवाल किए हैं। असंतुष्ट कुछ अभ्यर्थी हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं।

सोशल मीडिया के विवाद के बीच पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट में लिखा, सीजीपीएससी के नतीजे में टॉप 20 स्थान पर बड़े अफसरों, कांग्रेसी नेता और व्यापरियों के रिश्तेदार चयनित हुए। सवाल यह हैं कि क्या सब कुछ निष्पक्ष ढंग से हुआ है?

भाजपा की घटिया सोच: कांग्रेस

कांग्रेस ने कहा, सीजीपीएससी में चयनित बच्चों के चयन पर सवाल उठाकर भाजपा ने अपने गिरी हुई और घटिया सोच को प्रदर्शित किया है। ये परीक्षाएं (CGPSC news) पारदर्शी तरीके से होती है। अभ्यर्थी अपनी योग्यता क्षमता के आधार पर परीक्षा पास कर चयनित होते हैं। ऐसे में भाजपा के द्वारा उनके चयन पर सवाल उठाना चयनित बच्चों का अपमान है।

यह भी पढ़े: आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र नहीं बना रहे, कर्मचारी बोले- हड़ताल चल रही, अगले हफ्ते आइए