25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Triple Talaq Case: वाॅट्सऐप पर लिख कर भेजा 3 बार तलाक, पत्नी को निकाला घर से बाहर

पीडि़त पत्नी ने दहेज प्रताडऩा के साथ तलाक के विरोध में शिकायत महिला थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने अपराध दर्ज कर पति समेत परिवार के पांच सदस्यों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

2 min read
Google source verification
Triple Talaq Case

Triple Talaq Case

Tripal Talak Case: आपसी विवाद को लेकर पति ने अपनी पत्नी के मोबाइल पर वाॅट्सऐप के माध्यम से अलग-अलग समय में तीन बार तलाक लिख कर भेजा और फिर उसे घर से निकाल दिया। इस पर पीडि़त पत्नी ने दहेज प्रताडऩा के साथ तलाक के विरोध में शिकायत महिला थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने अपराध दर्ज कर पति समेत परिवार के पांच सदस्यों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें: CG Crime News: मामूली विवाद में पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, आरोपी पति गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता महिला का निकाह वर्ष 2019 में ईदगाह चौक निवासी होटल व्यावसायी फहद अंसारी से मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ हुआ था। महिला ब्यूटीशियन है। उसने महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शादी के बाद पति समेत ससुरालवाले उस पर दहेज लाने लगातार प्रताडि़त कर रहे थे। दहेज में 11 लाख रुपए व कार खरीदने के लिए अलग से रुपए मांग रहे थे। इसे लेकर आए दिन उससे विवाद करते थे।

उसके मायके में दहेज के लिए संदेश भेजा, इनकार होने पर उसे लगातार प्रताडि़त किया जाने लगा और आखिरकार एक दिन पति ने उसके मोबाइल पर वाॅट्सऐप पर तीन बार तलाक लिख कर भेजा और फिर सामने आकर तलाक, तलाक, तलाक कहते हुए उसे घर से निकाल दिया। महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस आरोपी पति समेत परिवार के पांच सदस्यों के खिलाफ मुस्लिम महिला विवाह अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण -अर्चना झा

महिला थाने में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पति ने वॉट्सऐप पर अलग-अलग समय पर तीन बार उसे तलाक लिख कर भेजा और फिर घर से निकाल दिया। इस पर पुलिस ने महिला की विधिवत काउंसिलिंग की, जिसमें पता चला कि शादी के बाद पति व ससुरालवाले दहेज को लेकर उसे लगातार प्रताडि़त कर रहे थे। आरोपी पति समेत उसके परिवार के पांच सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।