
बिलासपुर . सफाई को लेकर नागरिकों की समस्या-शिकायत सुनने और शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए नगर निगम ने स्वच्छता एप लांच किया है। सोमवार को महापौर ने पार्षदों व एल्डमैनों को इसकी जानकारी देते हुए उनके मोबाइल पर अपलोड करवाया। साथ ही इसे नागरिकों को शेयर करने के लिए कहा। इस एप के जरिए अब वार्ड के नागरिक या जनप्रतिनिधि सफाई व्यवस्था को लेकर मोबाइल पर अपनी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे। निगम के स्वच्छता एप में जनप्रतिनिधि या कोई भी नागरिक वार्ड में झाडू न लगने, मृत जानवर का उठाव न होने, कूड़ेदान की सफाई न होने, नाले-नालियों की सफाई न होने, सार्वजनिक शौचालयों में सफाई न होने और पानी की समस्या होने की शिकायत कर सकेगा। इस शिकायत को संबंधित जोन और वार्ड के सेनेटरी इंस्पेक्टर को भेजकर निदान कराया जाएगा। सेनेटरी इंस्पेक्टर द्वारा सफाई कराकर फोटो डालने के बाद उस मैसेज को डिलीट किया जाएगा। जब तक निदान नहीं होता, तब तक एप में पेंडिंग दिखाएगा और एेसा होने पर संबंधित अफसरों व कर्मचारियों के खिलाफ
कार्रवाई की जाएगी।
पार्षदों की बैठक बुलाई, 66 में 47 ही पहुंचे : महापौर किशोर राय ने स्वच्छता एप डाउन लोड कराने नगर निगम कार्यालय टाउन हॉल में सोमवार को जनप्रतिनिधियों की बैठक बुलाई। 66 पार्षदों व आधा दर्जन एल्डरमेनों में महज 47 लोग ही पहुंचे। महापौर ने निर्वाचित और नामांकित पार्षदों को बताया कि कैसे स्वच्छता एप डाउनलोड करके वे सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने में सहभागिता निभा सकते हैं। कैसे गंदगी की तस्वीर लेकर फोटो शेयर करना है, और शिकायत का निदान किया जाना है। महापौर ने जनप्रतिनिधियों को एप अपलोड कर नागरिकों से इसे शेयर करने ताकीद की, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इससे जुड़ सकें।
किया जाएगा पुरस्कृत : महापौर ने बताया कि एक दिन में पांच तस्वीरें शेयर की जानी है। स्वच्छता में जो वार्ड नंबर 1 आएगा उस वार्ड को पुरस्कृत किया जाएगा।
Published on:
21 Nov 2017 12:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
