
पुलिस अधीक्षक कार्यालय बिलासपुर
बिलासपुर। CG Suicie Case: 22 महीने पहले सीलिंग फैन में गमछे का फंदा लगाकर आत्महत्या करने वाले सिद्धांत नागवंशी के आत्महत्या करने की वजह पुलिस अब तक तलाश नहीं कर पाई है। रसूखदार नेता के क्षत्रप व व्यापारियों के चंगुल में फंस कर लाखों रुपए गंवाने के बाद सिद्धांत ने सुसाइड की है। पीड़ित पिता अपने बेटे की मौत को प्रताड़ना के चलते आत्महत्या करने का हवाला देते हुए सकरी थाना, नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के चक्कर काट कर इंसाफ की गुहार लगा रहा है लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
पुलिस ने इंसाफ दिलाने पहल नहीं की तो पिता ने हाईकोर्ट की शरण ली। कोर्ट ने आदेश पर पुलिस ने अभियोजन से राय मांग मामले का निराकरण करने का हवाला दे रही है।हाईकोर्ट में 22 महीने पूर्व सिद्धांत नागवंशी खुदकुशी मामले में सुनवाई के बाद सकरी पुलिस से शिकायत से लेकर अब तक की जांच का पूरा ब्यौरा मांगा है। हाईकोर्ट ने पूछा है कि मामले में किनका किनका बयान दर्ज हुआ इसका जवाब मांगा है। हाईकोर्ट की फटकार के बाद पुलिस ने अभियोजन उपसंचालक से राय मांगी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के दौरान अब तक ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला है जिससे यह साबित हो सके कि सिद्धांत ने नेता के क्षत्रप, बिल्डर व अन्य के दबाव में आकर आत्महत्या की है।
क्या है सिद्धांत आत्महत्या का मामला
सीवीआरयू का छात्र सिद्धांत नागवंशी आर्थिक तंगी के चलते पढ़ाई को बीच में छोड़ कर रेलवे में सफाई ठेकेदार के साथ काम कर रहा था। सिद्धांत का काम देख ठेकेदार ने उसे अपना लेनदेन व जमीन संबंधी काम करने की जवाबदारी सौंप दी। काम के दौरान सिद्धांत को जैकब चाल व मगरपारा स्थित माखनबाड़ी की जमीन का सौदा सुलझाने का काम सौंपा गया। कुछ कारणों से विवादित भूमि का मामला बिगड़ गया। रुपए वापस करने का दवाब बनने पर परेशान होकर सिद्धांत नागवंशी ने 11 जनवरी 2022 को अपनी मामी के घर में आत्महत्या कर ली थी।
जैकब चाल की विवादित जमीन बड़ी वजह
रेलवे सफाई ठेकेदार व नेता के क्षत्रप ने जैकब चाल की जमीन का सौदा किया और एग्रीमेंट के कागज सिद्धांत नागवंशी के नाम पर बनवाया। एग्रीमेंट के दौरान जमीन को कब्जे को लेकर बार बार विवाद की स्थिति बन रही थी। विवादित जमीन के चलते बन रहे दबाव की वजह से मामला लगातार उलझता चला गया।
22 महीने में 56 आवेदन दे चुके हैं थाने में
पिता विरेन्द्र नागवंशी ने बताया कि बेटे ने रसूखदारों के द्वारा मिल रही मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए वह 22 महीनों से पुलिस के हर अधिकारी के पास पहुंच कर गुहार लगा चुके हैं। 56 आवेदन देने के बाद भी पुलिस ने मामले में आश्वासन के आलावा कुछ नहीं किया।
कई सवाल लेकिन जवाब कुछ भी नहीं
सिद्धांत नागवंशी जिस जमीन दलाल व नेता के क्षत्रप के लिए काम कर रहा था उसका विवादित जमीन की खरीद फरोख्त का कारोबार है। पिता विरेन्द्र नागवंशी के अनुसार सिद्धांत के सुसाइड करने से 1 दिन पहले 10-10 लाख के दो चेक लेकर अपने साथी फैजान खान के साथ मिनाक्षी बंजारी से मिलने गया था। विरेन्द्र नागवंशी ने बेटे सिद्धांत द्वारा चेक देने व कई नामचिन लोग के द्वारा प्रताड़ित करने के दस्तावेज भी पुलिस को देने की बात कह रहे हैं। पीड़ित पिता का कहना है पुलिस को हर सबूत देने के बाद भी उन्हें केवल अब तक पुलिस से आश्वासन ही मिला है।
मामले की जांच के दौरान अब तक ऐसे एविडेंस नहीं मिले हैं जिससे लगे कि प्रताड़ना से तंग आकर मृतक ने आत्महत्या की है। मामले में अभियोजन उपसंचालक से राय मांगी गई हैं, मामले में जांच जारी है। - संदीप पटेल,, सीएसपी सिविल लाइन व जांच अधिकारी
Published on:
02 Dec 2023 11:18 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
