18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिप्रोसिन की रिपोर्ट पर उलझन, फार्मेसी एक्सपर्ट का होगा बयान

नसबंदी ऑपरेशन कराने वाली महिलाओं को दी गई सिप्रोसिन टेबलेट को लेकर विरोधाभाषी रिपोर्ट से मामला उलझा हुआ है। आयोग ने एम्स रायपुर के फार्मेसी विशेषज्ञ को बयान के लिए बुलाया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ashish Gupta

Apr 28, 2015

Siprosin report confused

sterlization case

बिलासपुर.
नसबंदी ऑपरेशन कराने वाली महिलाओं को दी गई
सिप्रोसिन
टेबलेट को लेकर विरोधाभाषी रिपोर्ट से मामला उलझा हुआ है। नसबंदी न्यायिक जांच आयोग ने एम्स रायपुर के फार्मेसी विशेषज्ञ को बयान के लिए बुलाया है। 8 मई को उनका बयान दर्ज किया जाएगा।


नसबंदी न्यायिक जांच आयोग
में पेंडारी
नसबंदी कांड
से जुडे़ अमूमन सभी व्यक्तियों का बयान और प्रतिपरीक्षण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। नसबंदी ऑपरेशन के बाद महिलाओं को दी गई दवाईयों की लैब रिपोर्ट भी आयोग के समक्ष आ गई है। अलग-अलग स्थानों से मिली इस जांच रिपोर्ट में विशेषज्ञों ने अलग-अलग मत व्यक्त किए हैं। इनमें समानता नहीं है।


जानकारों का मानना है कि शासन की तरफ से पेश की गई दवाइयों की रिपोर्ट विरोधाभाषी है। इससे आयोग ने फार्मेसी एक्सपर्ट को तलब किया है। इस मामले में स्वयंसेवी संस्था फोरम फार फॉस्ट जस्टिस की तरफ से प्रतिपरीक्षण भी किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें

image