
CG News
CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट का कायाकल्प किया जा रहा है। शासन द्वारा ₹5 करोड़ की राशि मंजूर की गई है। कलेक्टर अवनीश शरण ने निगम कमिश्नर अमित कुमार के साथ एयरपोर्ट का मंगलवार शाम निरीक्षण किया।
उन्होंने 15 दिन में टेंडर जारी करते हुए हर हाल में 6 माह के भीतर काम पूरा करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी विभाग को दिए हैं। एयरपोर्ट की नई डिजाइन स्मार्ट सिटी बिलासपुर द्वारा तैयार की गई है। निरीक्षण के दौरान एयरपोर्ट डायरेक्टर एन. बीरेन, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता सीके पांडेय मौजूद थे।
कलेक्टर ने इस सिलसिले में अधिकारियों की बैठक लेकर जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने नई डिजाइन के संबंध में अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। कलेक्टर ने एयरपोर्ट में 3सीआईएफआर के संबंध में चल रहे कार्यों को भी देखा। कामों की गति में तेजी लाकर इन्हें जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने रनवे स्ट्रीट आइसोलेशन वे, फायर एप्रोेच रोड, रनवे लाइट, एप्रॉन हाई मास्ट, सेटी वॉच टावर का अवलोकन किया।
Updated on:
20 Nov 2024 02:21 pm
Published on:
20 Nov 2024 02:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
