
5 लाख की चरस लेकर पहुंचा तस्कर, बस से उतर कर रहा दूसरी बस का इंतजार इतने में पहुंच गई पुलिस
बिलासपुर. ओडिशा के मलकानगिरी से चरस लेकर तस्कर पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल कर जगदलपुर, धमतरी व रायपुर में अलग अलग बस से सफर कर बिलासपुर पहुंचा। पेड्रीडीह में उतर कर बिलासपुर आने बस का इंतजार कर रहा था। इस दौरान एएसआई हेमंत सिंह व उनकी टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 5 सौ ग्राम चरस बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।
खुलासा करते हुए थाना प्रभारी हरिश टांडेकर ने बताया कि सहायक उपनिरीक्षक हेमंत सिंह को सूचना मिली शहर में खपाने के लिए चरस भारी मात्रा लाया जा रहा है। सूचना के बाद पेट्रोलिंग टीम पेड्रीडीह बाइपास में पहुंच कर संदेही को हुलिए के आधार पर हिरासत में लेकर थाने पहुंची और जब्त पिट्ठू बैग की तलाशी ली तो उसमें छिपा कर रखा गया, 5 सौ ग्राम चरस मिला। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम भास्कर पिता केदार बेहरा (21) निवासी बालीमेला थाना ओरकेल जिला मलकानगिरी ओडिशा का होना बताया। चरस मिलने पर हिर्री पुलिस ने आरोपी के पास से 5 सौ ग्राम चरस कीमती लगभग 5 लाख एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर हिर्री पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
आरोपी करता है गांजा की खेती
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी अपने गांव में गांजे की खेती किया करता है। चरस का आर्डर मिलने पर शहर में खपाने के लिए पहुंचा था। आरोपी बिलासपुर पहुंच कर सामान को खपा देता इससे पहले हिर्री पुलिस की सतर्कता से आरोपी गिरफ्तार हो गया।
पुलिस के चकमा देने बदलता रहा बस
चरस तस्कर मुखबिरी होने की आशंका पर ओडिसा से बस बदल-बदल कर आ रहा था। भास्कर बेहरा मलकानगिरी से जगदलपुर पहुंचा। जगदलपुर से बस में बैठ कर धमतरी तक पहुंचा। धमतरी से बस बदल कर रायपुर आया और फिर बस से बिलासपुर जा रहा था, इस दौरान आरोपी पेड्रीहीड बाइपास के पास बस बदलने के लिए उतर गया।
पहली बार पकड़ाया 5 सौ ग्राम चरसबिलासपुर जिले में चरस पकड़ाने का यह पहला मामला नहीं है, इससे पूर्व तोरवा व सिविल लाइन पुलिस ने 11 ग्राम चरस बरामद किया था। हिर्री पुलिस ने जिले में पहली बार 5 सौ ग्राम चरस पकड़ा है।
चरस की तस्करी होने का पता चलने पर टीम को लगाया गया था। पेंड्रीडीह बाइपास के पास से संदेही को लाकर पूछताछ की गई तो आरोपी ने चरस तस्करी की बात स्वीकार कर ली। आरोपियो को न्यायलय में पेश कर आगे की कार्रवाई कर रहे है।
हरिश टांडेकर, हिर्री थाना प्रभारी
Published on:
22 Sept 2023 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
