
पत्नी को नहीं भेजा तो दामाद ने कर दी ससुर की हत्या
बिलासपुर. पत्नी को साथ ले जाने ससुराल पहुंचे पति को उसके ससुर ने ये कहकर लौटा दिया, कि वह अपनी बेटी को उसके साथ नहीं भेजेगा। उस समय तो दामाद लौट गया, लेकिन कुछ देर बाद वह फिर से अपने ससुराल पहुंचा और घर के बाहर सो रहे ससुर पर सब्बल से हमला करके उसकी हत्या कर दी। घटना सोमवार की रात तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेलगहना की है। पुलिस ने आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी भुवनेश्वर पिता डमरू तांडे (28) अपनी पत्नी मोतीकली उर्फ गोगली (25) से मारपीट कर उसे परेशान किया करता था। इस बात से परेशान मोतीकली अपने पिता मंडल पिता रतिराम दीनकर (50) के यहां बेलगहना (तखतपुर) चली गई। पत्नी को मनाने भुवनेश्वर कई बार ससुराल पहुंचा, लेकिन हर बार पत्नी ने साथ जाने से इनकार किया। सोमवार सुबह वह अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ अपने ससुराल बेलगहना पहुंचा। उसने पत्नी को साथ ले जाने की बात कही। लेकिन ससुर ने बेटी को उसके साथ भेजने से मना कर दिया। इस पर भुवनेश्वर अपने रिश्तेदारों के साथ अपने गांव बीजा लौट गया।
रात के समय भुवनेश्वर फिर से अपने ससुराल बेलगहना पहुंचा और परछी में सो रहे अपने ससुर मंडल दिनकर को सब्बल से मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के समय आरोपी की पत्नी मोतीकली घर के अंदर थी। पिता पर हमला होता देख वह डर गई। उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया। आरोपी पति ने पत्नी पर भी हमला करने दरवाजा तोडऩे का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हुआ तो लौट गया। सुबह मोतीकली ने ग्राम कोटवार को घटना की सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्राम बीजा में दबिश देकर आरोपी भुवनेश्वर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। हत्या में प्रयुक्त सब्बल जब्त कर लिया गया है।
Published on:
18 Jul 2018 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
