बिलासपुरPublished: Nov 12, 2022 02:29:08 pm
CG Desk
Son killed Father: कलयुगी बेटे ने पिता के साथ मिलकर शराब पीने के बाद उसकी हत्या(Son killed Father) कर दी। फिर वह मां के साथ मिलकर अपने मृत बाप को अस्पताल ले गया। लेकिन अस्पताल में उसने डाक्टरों से यह कहा कि उसके पिता को गिरकर चोट लग गई थी।
Son killed Father: कलयुगी बेटे ने पिता के साथ मिलकर शराब पीने के बाद उसकी हत्या(Son killed Father) कर दी। फिर वह मां के साथ मिलकर अपने मृत बाप को अस्पताल ले गया। लेकिन अस्पताल में उसने डाक्टरों से यह कहा कि उसके पिता को गिरकर चोट लग गई थी। जब पीएम किया गया तो रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आ गई। अब हत्या के करीब दो महीने बाद पुलिस ने मां-बेटे के खिलाफ हत्या और साक्ष्य छुपाने का अपराध दर्ज किया है।