11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसएसडी धाम सेवा मंडल परिवार ने किया भजन-कीर्तन का आयोजन

एसएसडी धाम सेवा मंडल परिवार बिलासपुर के द्वारा सेवादार घनश्याम भाई के निवास स्थान में संध्या 5:30 से 7:00 बजे तक कीर्तन भजन का आयोजन किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
SSD Dham Seva Mandal family organized bhajan-kirtan

SSD Dham Seva Mandal family organized bhajan-kirtan

बिलासपुर एसएसडी धाम सेवा मंडल परिवार बिलासपुर के द्वारा सेवादार घनश्याम भाई के निवास स्थान में संध्या 5:30 से 7:00 बजे तक कीर्तन भजन का आयोजन किया गया। सेवादार सुनील केरवानी द्वारा जानकारी दी गई कि अमावस्या के बाद जो चंद्र का दिन आता है वह उजाला लेकर आता है, खुशहाली लेकर आता है और उस चंद्र के बाद जो गुरुवार आता है इस दिन को सिंधी भाषा में साई विस्पत कहा जाता है, यानी उजाले वाला दिन और उजाला वाला गुरुवार सबको रोशनी फ़ैलाने वाला। सत्संग कीर्तन के बाद आरती की गई। प्रार्थना की गई। पल्लो पाया गया। प्रसाद वितरण किया गया आए हुए सभी भक्तजनों के लिए प्रभु का प्रसाद रूपी भोजन की व्यवस्था की गई।विदित हो कि शहंशाह सद्गुुरु सच्चे साईं सतराम दास साहिब जी के जन्मदिवस हजूरी साहब सार्इं, साधराम जी की आज्ञा अनुसार प्रत्येक माह, चंद्र दिवस के बाद आने वाले गुरुवार को साई विस्पत के दिन भक्तों के द्वारा संध्या को सत्संग कीर्तन का आयोजन किया जाता है।