
Sports News : छत्तीसगढ़ की स्टैण्ड बॉल टीम ने गोवा में लहराया परचम, फाइनल में दर्ज की शानदार जीत
Sports News : बिलासपुर. मडगांव गोवा में आयोजित दूसरे स्टैंड बॉल सीनियर नेशनल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की टीम ने अपना लोहा मनवाते हुए लगातार दूसरी बार प्रतियोगिता जीत ली है। स्टैण्ड बाल टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ की बालक टीम ने लगातार दूसरी बार नेशनल प्रतियोगिता का ताज पहनी है।
Sports News : फाइनल से पहले राज्य की टीम ने सेमीफाइनल में राजस्थान की टीम के सामने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राजस्थान की टीम को 6 -2 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। इसका बाद फाइनल मुकाबले में छत्तीसगढ़ टीम की भिड़ंत मेजबान गोवा से हुई। जहां दोनों ही टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
Sports News : लेकिन छत्तीसगढ़ की टीम ने एक कदम आगे निकलते हुए 4-3 के स्कोर से मुकाबले को अपने नाम किया। ज्ञात हो इससे पूर्व छत्तीसगढ़ बालिका ने नेशनल प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। बालक वर्ग टीम में ईशु निर्मलकर, रितिक रजक, विष्णु यादव, राहुल यादव, सौरभ यादव, विकास दास, राजा साहू, गजेंद्र कुमार, गोपी कुमार, गिरीश कश्यप, तिरुपति मांझी, नरेश यादव, आयुष कुमार, आकाश खैरवार, ओएस त्रिपाठी शामिल हैं।
Sports News : जीत के उपलक्ष्य में फेडरेशन की कोषाध्यक्ष डॉ शाजिया अली खान, जनरल सेक्रेटरी जाविद अली, डॉ सुनील चतुर्वेदी, डॉ संजय निकम, डॉ जेके ठाकुर, रामबाबू आदि ने बधाई दी। मैच के रैफरी आदित्य रजक भीम मीणा थे।
Published on:
08 Aug 2023 07:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
