सूबेदार और उपनिरीक्षक पद के लिए शुक्रवार को दो पालियों में मुख्य परीक्षा हुई। सुबह पहली पाली में भाषा से जुड़ी परीक्षा हुई। दोपहर की पाली में सामान्य अध्ययन और सामान्य ज्ञान की परीक्षा हुई, जिसमें सरल सवाल पूछे गए। जबकि प्रदेश से जुड़े गिने चुने सवाल ही परीक्षा में शामिल थे। शनिवार को तार्किक योग्यता परीक्षा होगी। संभागीय स्तर पर आयोजित परीक्षा के लिए शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में कुल 24 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सुबह 8-10.15 बजे तक पहली पाली में हिंदी और अंग्रेजी भाषा की परीक्षा हुई। सुबह की पाली में पंजीकृत 6960 परीक्षार्थियों में से 6688 परीक्षार्थी शामिल हुए और 272 अनुपस्थित रहे। इसके बाद दूसरी पाली में हुई परीक्षा में 272 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।