
CG Board Exam 2025: बोर्ड परीक्षाओं का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। मिशन एग्जाम में आज हम पिछले साल की सीजी बोर्ड दसवीं की स्टेट टॉपर सिमरन शब्बा से जानेंगे कि उनका सक्सेस मंत्र क्या रहा।
उन्होंने 99.50 प्रतिशत अंक के साथ 597 मार्क्स हासिल किए थे। वे कहती हैं आपको एक हैल्दी कॉम्पीटिशन रखना है। किसी भी तरह की नेगेटिविटी को अपने माइंड पर नहीं लानी है। अपने समय का सही उपयोग कीजिए और डिस्ट्रैक्शन से बचें। अव्वल आने के लिए आपको प्रॉपर पढ़ाई करके, क्वेश्चन सॉल्व करना है और अपने गलतियों को पहचान कर उसको सुधारना है। हमेशा रिवाइज करते रहना हैं।
Q. परीक्षाएं शुरू हो रही है, क्या करें, क्या न करें?
Q. कठिन विषयों की तैयारी किस तरह करना है?
Q. कई बार लगता है पढ़ने के बाद भूल रहे हैं, कैसे समझें?
Q. अच्छे नंबर लाने के लिए किस तरह तैयारी करें?
Q. अव्वल आने के लिए आपका संदेश?
Updated on:
14 Feb 2025 02:57 pm
Published on:
14 Feb 2025 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
