8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10वीं बोर्ड एग्जाम में कैसे करें टॉप? सिमरन शब्बा ने बताया सक्सेस मंत्र, बोली – पढ़ने के बाद भूल रहे हैं तो…

CG Board Exam 2025:  बोर्ड परीक्षाओं का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। मिशन एग्जाम में आज हम पिछले साल की सीजी बोर्ड दसवीं की स्टेट टॉपर सिमरन शब्बा से जानेंगे कि उनका सक्सेस मंत्र क्या रहा।

2 min read
Google source verification
10वीं बोर्ड एग्जाम में कैसे करें टॉप? सिमरन शब्बा ने बताया सक्सेस मंत्र, बोली - पढ़ने के बाद भूल रहे हैं तो…

CG Board Exam 2025: बोर्ड परीक्षाओं का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। मिशन एग्जाम में आज हम पिछले साल की सीजी बोर्ड दसवीं की स्टेट टॉपर सिमरन शब्बा से जानेंगे कि उनका सक्सेस मंत्र क्या रहा।

उन्होंने 99.50 प्रतिशत अंक के साथ 597 मार्क्स हासिल किए थे। वे कहती हैं आपको एक हैल्दी कॉम्पीटिशन रखना है। किसी भी तरह की नेगेटिविटी को अपने माइंड पर नहीं लानी है। अपने समय का सही उपयोग कीजिए और डिस्ट्रैक्शन से बचें। अव्वल आने के लिए आपको प्रॉपर पढ़ाई करके, क्वेश्चन सॉल्व करना है और अपने गलतियों को पहचान कर उसको सुधारना है। हमेशा रिवाइज करते रहना हैं।

Q. परीक्षाएं शुरू हो रही है, क्या करें, क्या न करें?

  • लिखकर प्रैक्टिस करें। पिछले 5 साल या उससे अधिक के प्रश्न सॉल्व करें। सॉल्व करते वक्त समय सीमा का ध्यान दें। जिसमें कठिनाई हो रही उसपर ध्यान दें।

Q. कठिन विषयों की तैयारी किस तरह करना है?

  • सब्जेक्ट के कॉन्सेप्ट को समझें। समझने में दिक्कत हो रही हो तो यूट्यूब लेक्चर्स देख सकते हैं। शॉर्ट्स नोट्स बनाकर रिवीजन करें।

यह भी पढ़े: CBSE Board Exam 2025: परीक्षा हॉल में भूलकर भी न ले जाएं ये सामग्री, वरना लगेगा 2 साल का बैन!

Q. कई बार लगता है पढ़ने के बाद भूल रहे हैं, कैसे समझें?

  • यदि आप उसे रिवाइज करते रहेंगे तो वो याद रहेगा। रिवीजन के साथ ही साथ लिखकर प्रैक्टिस करें। ये ह्यूमन टेंडेंसी है कि लोग किसी भी चीज को ज्यादा देर तक याद नहीं रख सकते, पर अगर आप उसे हमेशा रिवाइज करते रहेंगे तो वो आपको सदा याद रहेगा। सबसे इम्पार्टेंट चीज है कि (CG Board Exam 2025) किसी भी चीज को रटना नहीं है बल्कि समझना है।

Q. अच्छे नंबर लाने के लिए किस तरह तैयारी करें?

  • अच्छे मार्क्स लाने के लिए आपको हार्डवर्क करना होगा। अगर आपको टॉप आना है तो पढ़ाई के लिए और अपने ड्रीम के लिए डेडिकेटेड होना होगा। आपको डिसिप्लिन और कंसिस्टेंसी मेंटेंन करना होगा। हार्डवर्क करने से ही लोग सक्सेसफुल बनते हैं। अच्छे मार्क्स के लिए मन लगाकर पढ़ाई करना है और प्रॉपर रिवाइज करना है।

Q. अव्वल आने के लिए आपका संदेश?

  • हार्डवर्क, डिसिप्लिन और डेडिकेशन के साथ-साथ आपको अपने सेहत पर भी ध्यान देना है। अगर आप अभी बीमार हुए तो आपके कीमती वक्त निकल जाएंगे। इसके साथ ही साथ पॉजिटिव माइंडसेट रखना जरूरी है, आप हमेशा ये सोचिए कि आप कर सकते हैं। हमेशा अपने आप से कहते रहिए आई केन डू इट।