27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपाइयों को चुनावी टिप्स देने के लिए झारखंड से पहुंची टीम

इस टीम का मूल कार्य संगठन में चुनावी दृष्टिकोण से खामियों को दूर कर कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार करना है।

2 min read
Google source verification
election tips

भाजपाइयों को चुनावी टिप्स देने के लिए झारखंड से पहुंची टीम

बिलासपुर. चुनावी रणनीति तय करने के लिए इस बार फिर झारखंड से भाजपा की टीम यहां पहुंच चुकी है। टीम के पदाधिकारी जिले के सभी 7 विधानसभा क्षेत्र में जाकर वहां के लोकल कार्यकर्ताओं से रायशुमारी करेंगे। साथ ही संगठन के कामकाज के स्थिति की जानकारी लेंगे। बताया जाता है कि झारखंड की ये टीम सन् 2008 और 2013 में यहां आ चुकी है। यही वजह है कि इसी टीम को यहां दोबारा कार्यकर्ताओं को रिचार्ज और तैयार करने और विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के लिए तैयारी की जानकारी लेने भेजा गया है।

मंगलवार को झारखंड की यह 10 सदस्यीय टीम यहां पहुंची। 6 सदस्य और आएंगे फिर दो-दो की टीम यहां के एक लोकल कार्यकर्ता के साथ संबंधित विधानसभा क्षेत्र में गतिविधियों की जानकारी लेने और कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार करने भेजी जाएगी। इस टीम का मूल कार्य संगठन में चुनावी दृष्टिकोण से खामियों को दूर कर कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार करना है। उनके अंदर ऊर्जा भरकर उन्हें जनता के बीच जाकर सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना और क्षेत्र में किस जनप्रतिनिधि की क्या स्थिति है यह देखना भी इस टीम का काम है।

भाजपा के शाह आ रहे 7 को, 3 बड़े सम्मेलनों को करेंगे संबोधित : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के 7 अकटूबर को होने वाले आयोजन और सभा को लेकर पार्टी वसंगठन के पदाधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बताया जाता है कि वे यहां संभागस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन और प्रदेश स्तरीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन समेत तीन बड़े कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक वे यहां संभागस्तरीय बूथ प्रभारी, शक्ति केंद्र के संयोजक, सहसंयोजक तथा पन्ना प्रभारियों को संबोधित कर उन्हें चुनावी टिप्स देंगे। दूसरे बड़े कार्यक्रम में प्रदेश स्तरीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन भी किया जाना है इसमें प्रदेश भर के नगरीय निकायों ओर पंचायतों के प्रतिनिधियों को राष्ट्रीय अध्यक्ष सम्बोधित करेंगे। वहीं तीसरे कार्यक्रम में पार्टी के विधि प्रकोष्ठ का सम्मेलन आयोजित किया गया है, वे यहां विधि प्रकोष्ठ के पदाधिािकरयों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। बताया जाता है कि राष्ट्रीय मुख्यालय के दिशा निर्देश के मुताबिक कार्यक्रम का खाका तैयार किया जा रहा है।