
CG में चरम पर अपराध : तेलंगाना -मध्यप्रदेश का खतरनाक गैंग सक्रिय, कई चोरी की वारदात को दे चूका है अंजाम
बिलासपुर . अग्रसेन चौक स्थित 10 दुकानों में छत के रास्ते दाखिल होकर लाखों रुपए नगद चोरी करने वाले एक आरोपी को सिविल लाइन व एसीसीयू की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के साथ वारदात में शामिल मुख्य आरोपी फरार है। पुलिस मामले में गिरफ्तार आरोपी से चोरी के रुपए से खरीदी कार, सोने चांदी के गहने व नगद रकम बरामद कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
चोरी की रकम से खरीदी 23 लाख की कार, सोने व चांदी के गहने, 21 हजार रुपए बरामद, मुख्य सरगना फरार
अग्रसेन चौक स्थित 10 शोरूम में चोरी करने वाले अंतराज्यीय चोर गिरोह का खुलासा सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रदीप आर्या ने किया। अग्रसेन चौक स्थित श्रीराम कपड़ा मार्केट में 19 अगस्त व सुपर मार्केट के पास स्थित दुकानों से 25 अगस्त से लाखों रुपए नगद की चोरी थी। चोर छत के रास्ते शो रूम में दाखिल हुए थे। घटना के बाद चोरों का सुराग लगाने लगी सिविल लाइन व एसीसीयू की टीम ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर कुछ संदेहियों के फुटेज एकत्र कर दो संदेहियों का पता लगाया।
कवर्धा निवासी दोनों युवकों की पहचान होने के बाद सिविल लाइन पुलिस व एसीसीयू की टीम संदेहियों की तलाश करते हुए एक युवक को धर दबोचा। पुलिस की पूछताछ में संदेही युवक ने अपना नाम शिवा पिता बेनी माधव चंद्रवंशी (23) निवासी गायत्री मंदिर के पास कवर्धा होना बताया। पुलिस की पूछताछ में चोरी का खुलासा हो गया। पुलिस गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर शिवा चंद्रवंशी के साथ चोरी की वारदात में शामिल लोकेश श्रीवास की तलाश कर रही है।
आरोपी से 23 लाख का माल बरामद
सिविल लाइन व एसीसीयू की टीम ने गिरफ्तार आरोपी शिवा चंद्रवंशी की निशानेदही पर चोरी की 23 लाख की राशि से सोने का कड़ा, सोने की चेन, सोने की अंगूठी, कान की बाली, चांदी की बिस्किट 100 ग्राम, 21 हजार रुपए नगद कार वाहन जब्त किया है।
मुख्य आरोपी के घर व रिश्तेदारों के यहां पुलिस का डेरा
अग्रसेन चौक स्थित 10 दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी लोकेश श्रीवास के घर व रिश्तेदार के यहां पुलिस ने डेरा डाल रखा है। इस दौरान पता चला कि लोकेश के उसके साथी शिवा चंद्रवंशी के साथ आने की सूचना मिली। पुलिस ने दबिश दी लेकिन तब तक लोकेश श्रीवास पुलिस टीम को चकमा देकर भाग निकला जबकि शिवा चंद्रवंशी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
पूछताछ में दूसरे राज्यों में चोरी का खुलासा
शिवा चंद्रवंशी से पुलिस ने जब पूछताछ की तो पता चला मुख्य आरोपी लोकेश श्रीवास व साथी शिवा चंद्रवंशी ने छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ ही तेलंगाना, आंध्रप्रदेश व अन्य राज्यों में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
Published on:
29 Sept 2023 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
