9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चल रही थी बस, सो रहे थे यात्री, अचानक ओवर टेक कर ट्रक चालक ने बताई यह बात उड गए बस चालक के होश

- चलती बस में अचानक लग गई आग.. 70 यात्रियों ने कूद कर बचाई जान- प्रयाग राज से दुर्ग आने के दौरान पेंड्रा क्षेत्र के बाधामुड़ा गांव के पास हुई घटना

3 min read
Google source verification
बस में लगी भीषण आग

चलती रही थी बस, सोते रहे थे यात्री, अचानक ओवर टेक कर ट्रक चालक ने बताई भाई लग गई है बस में आग उड गए चालक के होश

बिलासपुर. प्रयागराज से दुर्ग के आ रही बस क्रमांक सीजी 07 बीवाए 7099 में उस दौरान यात्री सहम गए जब उन्हें पता चला बस में आग लग गई है। चालक व कंडेटक्टर ने समझदारी दिखाते हुए बस को रोका और सवार यात्रियों को धीरे धीरे बाहर निकाला। इस दौरान कुछ लोग बस पर लगी आग पर काबू पाने का भी प्रयास कर रहे थे। सूचना मिलते ही गौरेला पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले में शार्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा जाहिर कर जांच को आगे बढ़ा रही है।

उत्तर प्रदेश प्रयागराज से छत्तीसगढ़ दुर्ग के लिए चलने वाली बस में सवार 70 यात्री बस में सवार होकर आ रहे थे। तड़के 3 बजे के आसपास पीछे से आ रहे एक ट्रक के चालक ने बस के ड्रायवर को बताया कि चक्के से आग की लपटे निकल रही है। बस चालक कुछ समझ पाता आग की लपटे बाहर तक आने लगी। भीषण आग की लपटे उठती देख, बस को रोक कर चालक ने यात्रियों को बाहर निकालना शुरू किया। यात्रियों के बाहर निकलने के दौरान आग की लपटे और तेज हो गई। सभी यात्री सरक्षित बाहर निकल गए तब तक आग की लपटे और बढ़ गई थी।

चालक व कंडेक्टर बस में आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान बाधामुंडा के ग्रामीण भी टायर फटने के धमाके से जाग गए और बाहर आकर आग को बुझाने का प्रयास करते रहे। मौके पर मौजूद लोगो ने घटना की सूचना गौरेला थाने को दी। सूचना पाकर थाना प्रभारी व टीम मौके पर पहुंच गई व फायर ब्रिग्रेड की सहायता से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। बस पूरी जल कर राख हो गई। गौरेला पुलिस मौके पर जांच कर आगजनी के कारणों का पता लगाने का प्रयास करने का हवाला दे रहे है।

गांव वाले आग बुझाने करते रहे प्रयास

वेंकटनगर से गौरेला शहरी क्षेत्र बाधामुड़ा में बस रूकने के बाद जैसे यात्री उतरना शुरू हुए अचानक से टायर ब्लास्ट हो गया। यात्रियों ने धीरे धीरे पर बाहर निकल गए। मौके यात्रियों ने बताया कि गाडी़ में रखे आग बुझाने वाले स्टीक से आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। जहां पर बस खड़ी हुई थी। उस जगह पर एक घर था घर मालिक ने भी पाइप दिया लेकिन आग की लपटे इतनी तेज थी पानी डालने का उस पर कोई असर ही नहीं हो रहा था।

फायर ब्रिग्रेड पहुंचा लेकिन इंजन ही चालू नहीं हुआ

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले का फायर ब्रिग्रेड मशीन काम नहीं करती, यह उस दौरान पता जब यात्री बस में आगजनी की घटना का पता चलते ही फायर ब्रिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची, आग पर काबू पाने के जब पाइप को खोल कर पानी डालने इंजन चालू किया गया तो मशीन का इंजन ही चालू नहीं हुआ। फायर ब्रिग्रेड की टीम मौके पर बिना आग बुझाए ही लौट गई।

यात्रियों ने कहा बाल बाल बची जान

00- सीधी निवासी दीपक साहू काम से रायपुर के लिए आने मनीष ट्रैवल्स की बस क्रमांक सीजी 07 बीवाए 7099 में सफर कर रहे थे। बस में आग लगने की लोगो ने जानकारी दी तो वह भी अन्य लोगो के साथ बस से नीचे उतरने व आग बुझाने में लोगो की मदद करने लगे लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
00- सीधी निवासी दीपक सिंह काम से रायपुर जा रहे थे। जिस दौरान आग लगी वह अपनी सीट पर बैठे हुए थे। उन्हें पता चला कि किसी वाहन चालक ने बताया कि उनकी बस में आग लगी है। चालक ने गाड़ी रोका और सभी को बस से बाहर आने के लिए कहा तो वह भी बाहर निकल गए। फायर ब्रिग्रेड पहुंची लेकिन उसमें से पानी ही नहीं निकला।
00- लालगंज निवासी मनमोहन मिश्रा ने बताया कि वह बेटे से मिलने के लिए रायपुर जाने बस में बैठे थे। बस में जब आग लगी वह अपनी सीट में सोए हुए थे। आग लगने की जानकारी लगते उठे तो देखा सभी अपना अपना समान नीचे उतार रहे थे। वह भी सामान लेकर पहुंचे व आग बुझाने में लोग की सहायता करने लगे। इस दौरान फायर ब्रिग्रेड पहुंची लेकिन वह चालू ही नहीं हुआ।

प्रयाग राज से दुर्ग के लिए मनीष ट्रैवल्स की बस में 3 बजे के आसपास आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। बस पूरी तरह से जल गई है। मामले में आग लगने का कारण प्रथम दृष्या शार्ट सर्किंट हो सकता है क्योकी आग टायर के पास से शुरू हुई थी। जांच की जा रही है।
सौरभ सिंह, गौरेला थाना प्रभारी