26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास के बच्चों ने अधिकारियों का ध्यान आकर्षण करने किया कुछ ऐसा लोग देखते रहे टकटकी लगाए

- डेचकी व कढाई लेकर मस्तूरी थाने पहुंचे पोस्ट मैट्रिक छात्रावास के अधीक्षक पर लगाया गाली गलौज का आरोप - हॉस्टल अधीक्षक की हरकत से परेशान है हॉस्टल के छात्र, मस्तूरी थाने पहुंचे इंसाफ की उम्मीद में लेकिन मिली निराशा

less than 1 minute read
Google source verification
The children of Post Matric Boys Hostel did something to attract

पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास के बच्चों ने अधिकारियों का ध्यान आकर्षण करने किया कुछ ऐसा लोग देखते हुए टकटकी लगाए

बिलासपुर. शासकीय पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास के छात्र डेचकी व कढाई लेकर मस्तूरी थाने पहुंचे। छात्रो ने खाने पीने की उचित व्यवस्था न होने व खाना मांगने पर जातिगत गाली गलौज करने का आरोप लगाय है।

छात्रों ने शुक्रवार को मस्तूरी थाने पहुंच को ज्ञापन सौंपा हॉस्पिटल अधिक्षक पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस की माने तो मामला प्रशासन से जुड़ा हुआ है। एसडीएम को उनका ज्ञापन दिया जाएगा।

शुक्रवार रात बड़ी संख्या में शासकीय पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास के छात्र हाथ में मोमबत्ती व बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर हाथ लिए मस्तूरी थाने पहुंचे। बच्चों के हाथ में डेचकी व कढ़ाई भी थी। छात्रों ने हॉस्पटल प्रबंधन पर खाने पीने की उचित व्यवस्था न करने व जातिगत गाली गलौज का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

छात्रों का कहना है कि हॉस्पिटल प्रबंधन अध्यनरत छात्रों को मानसिक रुप से प्रताड़ित कर रहा है। लगातार मिल रही प्रताड़ना के विरोध में वह सभी मस्तूरी थाने पहुंचे है। छात्रों से बात करने के बाद मस्तूरी पुलिस ने उनका आवेदन ले लिया है। मस्तूरी पुलिस का कहना है कि शिकायत उनसे रिलेटेड नहीं है। प्रशासन से जुडी समस्या है, छात्रों का आवेदन एसडीएम को दिया जाएगा। एसडीएम मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करेंगे।

मस्तूरी थाने में कुछ छात्र पहुंचे थे। छात्रों ने खाने से संबंधित कुछ शिकायत का जिक्र आवेदन में किया है। आवेदन एसडीएम तक पहुंचा दिया जाएगा। प्रशासन ही आगे की जांच कर कार्रवाई कर सकते है।

उद्यन बेहरा, हेडक्वाटर डीएसपी