12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सम्पवेल की भी सफाई करवाएगा निगम

नगर निगम प्रशासन ने अब सम्पवेल की भी सफाई कराने का निर्णय लिया है। पूर्व में केवल पानी टंकियों की सफाई कराई जा रही थी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kajal Kiran Kashyap

Jul 14, 2016

nagar nigam

nagar nigam

बिलासपुर
. नगर निगम प्रशासन ने अब सम्पवेल की भी सफाई कराने का निर्णय लिया है। पूर्व में केवल पानी टंकियों की सफाई कराई जा रही थी। जबकि सम्पवेल को वैसे ही छोड़ दिया गया था। इससे पीलिया-डायरिया का खतरा मंडरा रहा था। 'पत्रिकाÓ ने 13 जुलाई के अंक में इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित करते हुए निगम प्रशासन को आगाह किया। इसके बाद अधीक्षण यंत्री भागीरथ वर्मा ने जल विभाग के प्रभारी अजय श्रीवासन को सम्पवेल की भी सफाई कराने के निर्देश दिए। सम्पवेल की सफाई शनिवार शुरू कर दी जाएगी। पीलिया-डायरिया से बचाव के लिए नगर निगम द्वारा पानी टंकियों की सफाई कराई जा रही है। अब तक 13 टंकियों की सफाई हो चुकी है।


लेकिन सम्पवेल की सफाई नहीं किया जा रहा थी। जब बोर से निकलने वाला पेयजल सबसे पहले सम्पवेल में जाता है। इसके बाद टंकियों में पहुंचता है। केवल टंकियों की सफाई से गंभीर बीमारियों का खतरा नहीं टलता। टेपनलों के जरिए निगम का पेयजल इस्तेमाल करने वाले शहर के लाखों लोगों पर पीलिया-डायरिया का मंडराता रहता। इस मुद्दे को उठाते हुए 'पत्रिकाÓ ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की और निगम प्रशासन को आगाह किया, जिसके बाद निगम प्रशासन अलर्ट हुआ। नगर निगम के अधीक्षण यंत्री भागीरथ वर्मा ने इसे गंभीरता से लेते हुए बुधवार को जल विभाग के प्रभारी अजय श्रीवासन को तलब किया। उन्हें सभी सम्पवेल की सफाई करवाने के निर्देश दिए। जल विभाग के प्रभारी अजय श्रीवासन ने बताया 13 टंकियों की सफाई हो चुकी है। तीन टंकियों की सफाई शुक्रवार तक हो जाएगी। इसके बाद शनिवार से सम्पवेल की सफाई शुरू कर दी जाएगी।