
artificial inteligence
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंप्यूटर साइंस की एक ब्रांच है जिसके तहत कंप्यूटर बिल्कुल इंसानों की तरह से व्यवहार करेगा। आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस के लिए शिक्षा, हेल्थकेयर, सरकारी एजेंसियों के अलावा रिसर्च साइंटिस्ट, मेकैनिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर और इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में संभावनाएं हैं।शिक्षा के क्षेत्र मे आया नवाचार किया गया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद सीबीएसई द्वारा छात्रों के लिए शुरु किए गए स्किल कोर्सेज़ में एक कोर्स आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस का है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंप्यूटर साइंस की एक ब्रांच है जिसके तहत कंप्यूटर बिल्कुल इंसानों की तरह से व्यवहार करेगा आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस की वजह से मशीनों में मनुष्यों की तरह से सोचने, समझने, सीखने और समस्याओं को हल करने और निर्णय लेने जैसे कॉगनिटिव कामों को करने की क्षमता आ जाएगी । इसके ज़रिये कंप्यूटर सिस्टम या रोबोटिक सिस्टम तैयार किया जाता है, जो कि उसी तरह की रिज़निंग का प्रयोग करते काम करता है मनुष्य का दिमाग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक ऐसा संज्ञानात्मक विज्ञान है जिसे विभिन्न विषयों से जोड़ा जा सकता है जो अनुभूति और तर्क से संबंधित है । गणित , कंप्यूटर एसाइकोलॉजी और भाषा सहित सभी विषय इस डोमेन के अंतर्गत आ सकते है । छात्रों के लिए शिक्षा, हेल्थकेयर, सरकारी एजेंसियों के अलावा रिसर्च साइंटिस्टए मेकैनिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर और इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में संभावनाएं हैं ।
पिछले 3 साल से दी जा रही शिक्षा
ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल मे पिछले तीन वर्षो से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का अध्यापन कर छात्रों में मशीनों पर नियंत्रण करने कि क्षमता का विकास किया जा रहा हैं द्ध आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पाट्यक्रम के माध्यम से आगे आने वाली भावी पीढ़ी कंप्यूटर के क्षेत्र में क्रांति लाकर मानव जीवन को सुलभ ए सक्षम बनाने में भावी जगत में नए कीर्तिमान स्थापित करने मे सक्षम होंगे ।
विजन 2030 के लिए है कारगर है पाठ्यक्रम
केन्द्र सरकार ने विजन 2030 के तहत आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कोर्स को सीबीएससी स्कूलों में शामिल किया है। विज्ञान के साथ-साथ बच्चों को प्रौद्यौगिकी के ज्ञान देना अनिवार्य किया गयाहै। इससे आने वाले समय में देश के युवाओं को तकनीकों का ज्ञान होगा और देश समेत पूरी दुनिया में इस ज्ञान के बूते बच्चें नए-नए प्रयोग कर पाएंगे।
Published on:
19 Aug 2022 10:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
