
सायकल दुकान संचालक बेच रहा था बच्चों व अन्य नशे के लिए बोनफिक्स पुलिस ने दी दबिश
बिलासपुर. बच्चो व अन्य को नशे के लिए पंचर बनाने में इस्तेमाल होने वाले बोनफिक्स को उपलब्ध कराने वाले दुकानदार को सरकंड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार स्टोर संचालक से सरकंड़ा पुलिस ने 35 पैकेट में 7 सौ नग बोनफिक्स जब्त किया है। स्टोर संचालक पर प्रतिबंधित धाराओं के तहत सरकंडा पुलिस ने कार्रवाई की है।
सरकंड़ा थाना प्रभारी फैजुल शाह होदा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सड़को पर रूमाल में बोनफिक्स लगा नशा करते बच्चों से लेकर बड़े तक दिख रहे थे। क्षेत्र की महिलाओं ने भी बच्चों के द्वारा बोन फिक्स का नशा करने की शिकायत कर रही थी। लगातार मिल रही शिकायत को देखते हुए सरकंड़ा पुलिस की टीम ने शुक्रवार को क्षेत्र के पंचार व आटो मोबाइल दुकानों में बोन फिक्स की मात्रा को लेकर जांच की। जांच के दौरान सुभाष चंद्र बोस चौक से नूतन कॉलोनी के बीच स्थित तुषार सायकल एंड स्टोर में दबिश दी। पुलिस को जांच के दौरान 35 पैकेट में 7 सौ नग बोन फिक्स मिला। दुकानदार आशीष कुमार पिता माखनलाल सूर्यवंशी (30) निवासी आजाद चौक मंगला बड़ी मात्रा में बोनफिक्स रखने का उचित जवाब नहीं दे सका। दुकान संचालक को सरकंड़ा पुलिस ने प्रतिबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
निजात अभियान के तहत दे रही थी समझाइस
सरकंड़ा पुलिस ने निजात अभियान के दौरान पंचर व आटो मोबाइल संचालको की बैठक लेकर ज्यादा मात्रा में बोनफिक्स न रखने की हिदायत दी थी। बार बार समझाइस के बाद भी स्टोर संचालक बड़ी मात्रा में बोनफिक्स का भंडारण कर रखा था। सरकंड़ा पुलिस ने ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी होने की बात कही है।
निजात अभियान के तहत नशे के रूप में इस्तेमाल होने वाले बोन फिक्स का भंडारण कर रखने से सभी दुकानदारों को मना कर समझाइस दी गई थी। पुलिस की समझाइस के बाद भी भारी मात्रा में स्टोर संचालक के पास से बोनफिक्स मिला है।
फैजुल शाह होदा, सरकंड़ा थाना प्रभारी
Published on:
01 Apr 2023 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
