24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाथों में निशान लेकर श्याम खाटू के भजन गाते हुए पैदल ही मंदिर तक पहुंचे श्रद्धालु

श्याम खाटू मंदिर में निकाली गई भव्य निशान यात्रा, रंग-गुलाल उड़ाते हुए निशान यात्रा में शामिल हुए श्रद्धालु

2 min read
Google source verification
Shri Shyam

बिलासपुर . सोमवार की सुबह खाटू श्याम के भक्त हाथों में निशान लेकर बाजे-गाजे के साथ भजन गाते हुए पैदल मंदिर तक पहुंचे। खाटू श्याम की जयकारे लगाते हुए व भजनों के माध्यम से खाटू श्याम का गुणगान करते हुए भव्य निशान यात्रा में शामिल हुए। तिलक नगर राम मंदिर से निशान यात्रा शुरू हुई जो शहर के मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए खाटू श्याम के दरबार पहुंची। जहां पर भक्तों ने श्याम बाबा को निशान अर्पित करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। जय श्री श्याम मंदिर ट्रस्ट की ओर से खाटू श्याम मंदिर में फाल्गुन महोत्सव का आयोजन किया गया है। सोमवार को फाल्गुन महोत्सव के अंतर्गत भव्य निशान यात्रा निकाली गई। जिसमें १५१ निशान लेकर श्रद्धालु पैदल ही खाटू श्याम के दरबार पहुंचे। इस दौरान महिलाएं व पुरुष हर कोई श्याम बाबा की भक्ति में लीन होकर श्याम नाम का गुणगान करता नजर आया। श्री राम मंदिर तिलक नगर से निशान यात्रा शुरू हुई जो देवकीनंदन चौक, कंपनी गार्डन रोड, सिम्स चौक, सदर बाजार, गोलबाजार होते हुए खाटू श्याम मंदिर घोंघा बाबा मंदिर परिसर पहुंची। जहां पहुंचकर भक्तों ने निशान श्याम बाबा को अर्पित किया। रंग-गुलाल उड़ाते हुए श्रद्धालु निशान यात्रा में शामिल होकर आनंदित हुए। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

मसानगंज श्याम मंदिर में गूंजे भजन: मसानगंज स्थित श्री पंचमुखी हनुमान व खाटू श्याम मंदिर में चल रहे फाल्गुन महोत्सव में सोमवार की शाम भजन संख्या व नृत्य नाटिका का कार्यक्रम किया गया। श्रद्धालु सावित्री जाजोदिया ने बताया कि मंदिर में १९वां फाल्गुन महोत्सव मनाया जा रहा है। महोत्सव के अंतर्गत भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसमें दिल्ली से मनीषा रावत व दीपक दुबे ने अपने सुमधुर आवाज से प्रभु के भजनों की प्रस्तुति दी। कुछ एेसा कर दे सांवरे..., हो रही जय-जयकार..., होलिया में उड़े रे गुलाल..., श्याम मोहे रंग दे..., मेरे सावरिया सरकार...जैसे भजनों के माध्यम से प्रभु का गुणगान किया। इसके अलावा श्री रुप एण्ड पार्टी कोलकाता की टीम ने नृत्य नाटिका की प्रस्तुति देते हुए मन मोह लिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।