12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेत में मिली 2 अज्ञात लाशों के राज से उठा पर्दा, ऐसे हुई थी दर्दनाक मौत, जानें मामला

Crime in Chhattisgarh: पचपेड़ी थाना क्षेत्र में ( crime in bilaspur) खेत के पास मृत पाए गए 2 ग्रामीणों की मौत की वजह करंट प्रवाहित तार की चपेट में आना था, पीएम रिपोर्ट के खुलासे के बाद आरोपी खेत के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
खेत में मिली 2 अज्ञात लाशों के राज से उठा पर्दा, ऐसे हुई थी दर्दनाक मौत, जानें मामला

खेत में मिली 2 अज्ञात लाशों के राज से उठा पर्दा, ऐसे हुई थी दर्दनाक मौत, जानें मामला

जोंधरा . पचपेड़ी थाना क्षेत्र में खेत के पास मृत पाए गए 2 ग्रामीणों की मौत की वजह करंट प्रवाहित तार की चपेट में आना था, पीएम रिपोर्ट के खुलासे के बाद आरोपी खेत के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ग़ौरतलब है कि थाना पचपेड़ी में मृतक राजेश यादव एवं लखन केवट की मृत्यु के संबंध में अपराध दर्ज कर जांच की गई। मृतको का पीएम रिपोर्ट सीएचसी से प्राप्त होने पर मृत्यु का कारण इलेक्ट्रिक शॉक पाया गया। गवाहों ने कथन में बताया कि देवचरण केवट अपने सब्जी बाड़ी के चारों ओर बिजली तार फैलाकर रखा है, जिसकी चपेट में आकर राजेश यादव एवं लखन केवट की मृत्यु हो गई है।

यह भी पढें : Success Story : ब्याज में पैसे लेके शुरू किया हैंड बैग बनाने का काम, आज हैं फैक्टरी की मालकिन, आप लीजिए प्रेरणा

मर्ग जांच के आधार पर आरोपी देवचरण केवट के विरुद्ध अपराध क्रमांक 270 / 23 धारा 304 भादवि दर्ज कर विवेचना की गई। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा बताया गया कि सब्जी चोरी रोकने के लिए उसने अपने खेत बाड़ी के चारों ओर बिजली करंट युक्त तार बिछाया था।

आरोपी के कथन के आधार पर बिजली तार जीआई तार, सोलर पैनल, झटका मशीन, बैटरी जप्त किया गया है आरोपी देवचरण केवट पिता जेठू राम केवट उम्र 35 साल निवासी बसंतपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

यह भी पढें : Nag Panchami : राहु-केतु और कालसर्प दोष से मिल जाएगी हमेशा के मुक्ति, बस मंदिर में जाकर भगवान शिव को अर्पित करनी होगी ये ख़ास वस्तु

उक्त कार्रवाई थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, स उ नि शिव कुमार साहू, आरक्षक देवेंद्र मरकाम, किशन राय, दिलहरण पैकरा, सागर खटकर का विशेष योगदान रहा ।