
खेत में मिली 2 अज्ञात लाशों के राज से उठा पर्दा, ऐसे हुई थी दर्दनाक मौत, जानें मामला
जोंधरा . पचपेड़ी थाना क्षेत्र में खेत के पास मृत पाए गए 2 ग्रामीणों की मौत की वजह करंट प्रवाहित तार की चपेट में आना था, पीएम रिपोर्ट के खुलासे के बाद आरोपी खेत के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ग़ौरतलब है कि थाना पचपेड़ी में मृतक राजेश यादव एवं लखन केवट की मृत्यु के संबंध में अपराध दर्ज कर जांच की गई। मृतको का पीएम रिपोर्ट सीएचसी से प्राप्त होने पर मृत्यु का कारण इलेक्ट्रिक शॉक पाया गया। गवाहों ने कथन में बताया कि देवचरण केवट अपने सब्जी बाड़ी के चारों ओर बिजली तार फैलाकर रखा है, जिसकी चपेट में आकर राजेश यादव एवं लखन केवट की मृत्यु हो गई है।
मर्ग जांच के आधार पर आरोपी देवचरण केवट के विरुद्ध अपराध क्रमांक 270 / 23 धारा 304 भादवि दर्ज कर विवेचना की गई। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा बताया गया कि सब्जी चोरी रोकने के लिए उसने अपने खेत बाड़ी के चारों ओर बिजली करंट युक्त तार बिछाया था।
आरोपी के कथन के आधार पर बिजली तार जीआई तार, सोलर पैनल, झटका मशीन, बैटरी जप्त किया गया है आरोपी देवचरण केवट पिता जेठू राम केवट उम्र 35 साल निवासी बसंतपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्रवाई थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, स उ नि शिव कुमार साहू, आरक्षक देवेंद्र मरकाम, किशन राय, दिलहरण पैकरा, सागर खटकर का विशेष योगदान रहा ।
Published on:
21 Aug 2023 01:47 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
