26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति बोला- साहब मैं तो लुट गया, बर्बाद हो गया, मेरी बीवी घर छोड़कर भाग गई और यहां लोगों ने मेरा पूरा घर ही लूट लिया

Theft in the house: किराना दुकान संचालक(Grocery store operator) पर आफत टूट पड़ी, पत्नी(wife) बिना बताए घर से चली गई, इधर चोरों(Thieves)ने घर साफ कर दिया

less than 1 minute read
Google source verification
Theft in the house in Bilaspur

पति बोला- साहब मैं तो लुट गया, बर्बाद हो गया, मेरी बीवी घर छोड़कर भाग गई और यहां लोगों ने मेरा पूरा घर ही लूट लिया

बिलासपुर. मरवाही थाना क्षेत्र में एक किराना दुकान संचालक (Grocery store operator) पर आफत टूट पड़ी, दुकान संचालक रामप्रसाद विश्वकर्मा की पत्नी (wife)बिना बताए घर से चली गई। काफी खोजने के बाद जब पत्नी नहीं मिली तो रामप्रसाद पत्नि को खोजते हुए ससुराल पहुंच गया लेकिन यहां सूने घर में अज्ञात लोगों (Thieves)ने लूट पाट कर दी। लाखों का सामान, नकदी, ज्वेलरी सहित घर गृहस्थी का साराा सामान चोरी (Theft in the house)कर लिया।

read more- जिसने भी सुनी rape की ये कहानी उसके मुंह से निकला- हे भगवान ये कैसा घोर कलयुग आ गया है

निराश और हताश पीडि़त दुकानदार ने मरवाही थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई ओर पुलिस से आग्रह किया कि चोरी का सामान(Stolen goods) खोजा जाए और मेरी पत्नी को भी ढ़ूड़ा जाए। पीडि़त रामप्रसाद ने बताया कि विगत दिन 12 जुलाई को उसकी पत्नी बिना बताए घर से कहीं चली गई। रात 10 बजे जब वह घर पहुंचा तो पत्नी घर पर नहीं थी।

read more-सिर के नीचे सोने के आभूषण रखकर ट्रेन में सो रही थी महिला, आंख खुली और तकिया के नीचे टटोला तो उड़ गए होश

पत्नी की तलाश करने वे मध्यप्रदेश के बिजुरी अपनी ससुराल(Laws house) गए थे। वहीं हमारे घर में अज्ञात लोगों ने घुसकर अलमारी में रखे सोने के जेवर(Gold jewelry), 27 तोला चांदी(silver), टीवी, पंखा, बर्तन और 10 हजार रुपए नकद चुरा लिए(Theft in the house)। शिकायत पर पुलिस(bilaspur police) ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।