बिलासपुर. मोबाइल चोरी कर बेचने का प्रयास कर रहे युवक को तोरवा पुलिस ने 8 नग मोबाइल के साथ रेलवे स्टशन गेट नम्बर 4 से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी रघुवीर पिता प्रेमलला सहिस (19) निवासी स्टेशनपारा शक्ती होना बताया। पुलिस ने आरोपी के पास से 6 टच व 2 किपैड मोबाइल जब्त किया है। जब्त मोबाइल की कीमत लगभर 26 हजार 8 सौ रुपए है। तोरवा पुलिस ने मोबाइल को 41 1- 4 में जब्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है।